Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय जम्होर में दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न

उच्च माध्यमिक विद्यालय जम्होर में दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न

उच्च माध्यमिक विद्यालय जम्होर में दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न
औरंगाबाद 9/4/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के विद्यालय के प्रांगण में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उपमा कुमारी ने किया जबकि संचालन सहायक शिक्षक विश्वजीत कुमार एवं अजय विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रधानाध्यापक, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामभजन सिंह,अवकाश प्राप्त शिक्षक अवधेश मेहता,कृष्णानंद चौबे,समाजसेवी नरसिंह सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी की गरिमामई उपस्थिति रही। अभिभावक के रूप उपसरपंच सतीश कुमार वर्मा, प्रेमचंद प्रजापति,महेंद्र गुप्ता,सुभाष गुप्ता राम ध्यान प्रसाद ,सुरेंद्र मेहता ने शिरकत किया।संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है।पढ़ाई के प्रति उनकी अभिरुचि बढ़ जाती है। 2024 में नौवीं,दसवीं एवं 12वीं में विद्यालय टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 12 वीं के विद्यालय टॉपर श्रीजल कुमारी को मोमेंटो एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस तरह के कार्यक्रम पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खुशी देखी गई उन्होंने कहा कि यह पहली बार आयोजन किया गया है। दीक्षांत समारोह के मौके पर मोहम्मद अमीरुद्दीन, सतीश चंद्र मिश्रा, शशांक कुमार,सफीना बानो, प्रीति कुमारी ,कल्पना कुमारी, बबिता कुमारी, श्वेता कुमारी ,प्रियंका पांडेय इसमत परवीण,काजल कुमारी, अमित कुमार,राहुल कुमार,अजय कुमार, संतोष कुमार,अरविंद कुमार,। गुलरुख जमीन डॉ संजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required