Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • उल्लू नहीं करता कभी उल्लू पानी की बात, उल्लू पानी की बात करता आदमी की जात

उल्लू नहीं करता कभी उल्लू पानी की बात, उल्लू पानी की बात करता आदमी की जात

उल्लू नहीं करता कभी उल्लू पानी की बात, उल्लू पानी की बात करता आदमी की जात-
वाराणसी महानगर के रामकटोरा काशी सेवा समिति महामना मालवीय सभागार में वहां के सभापति डॉ रामावतार पांडे एडवोकेट के अध्यक्षता में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन संचालन में महामूर्ख हसो -हसो रेला -अखिल भारतीय हाथ से हंगामा का आयोजन एवं संवत्सर अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन अस्मिता नाट्य संस्थान एवं सुदामा फाउंडेशन के नाट्य रंग कमी विजय कुमार गुप्ता एवं डॉ राजीव गौतम स्वागत अध्यक्ष द्वय के दिशा निर्देशन में सर्व दलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश , डॉ.सुभाष चंद्र, कवि सुखमंगल सिंह मंगल के स्वागत संरक्षण में संपन्न हुआ।
गदही उल्लू विवाह- विवाद में गदही दुलहा जौनपुर की कवयित्री सुमति श्रीवास्तव ने पूर्व जन्म में मैं मानव थी,अब गदही कुल में आई हूं,जब से गदही कल में आई हूं बहुत आत्म सुख पाई हूं, लोग खादी पहन कर ,दूध मलाई खाकर भी अपने कुल का अपमान करते हैं, हम लोग तो घास भूसा खाकर लादी ढोकर भी अपने कल का सम्मान करते हैं, सुनाया इतना सुनते ही रांची की कवयित्री डॉ.ममता मनीष सिन्हा उल्लू दुल्हन ने-उल्लू नहीं करता कभी उल्लूपने की बात , उल्लूपने की बात करता आदमी की जात, आदमी के जात का दुष्कर्म देखकर इसीलिए उल्लू दिन में नहीं देखा देखा है सिर्फ रात सुनाया एक दूजे को माला -फूल और गुब्बारा, झाड़ू का पहनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।यह देखकर आयोजन के महामूर्ख अध्यक्ष डॉ.राम अवतार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि गंगा सहाय पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, डॉ.संगमलाल त्रिपाठी भंवर, कवि सुख मंगल सिंह मंगल, कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध सहित अनेकों जलंतू विशिष्ट लोगों ने गदही दुलहा-उल्लू विवाह को विवादास्पद क़रार देते हुए अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया।
मंचीय एवं आनलाईन नवसंवत्सर अभिनन्दन सम्मान , स्वास्थ्य वर्धक हसो -हसाओ रेला में प्रमुख रूप से सर्व श्री अशोक श्रीवास्तव भुलक्कड़ बनारसी, डॉ.संगमलाल त्रिपाठी भंवर, लक्ष्मी शर्मा, संगीता श्रीवास्तव, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, जयशंकर सिंह, राजेन्द्र गुप्त बावरा, डॉ.रामजी गुप्ता धीरज, विनय पाण्डेय बहुमुखी, गोपाल जी केशरी, शैलेन्द्र अम्बषट, कमलबाबू स्वदेशी,पंकज मतलबी, अभिषेक मिश्रा अवि, कुलदीप मिश्रा गुमनाम, चिंतित बनारसी, डॉ.केपी. प्रकाश लावारिस, ललित मोहन जोशी,अंकुर मिश्रा, तरूण तरंग, भगवती प्रसाद, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, दिवाकर उपाध्याय, कपिल मिश्रा काशी, अमित कुमार शर्मा, निखिलेश मालवीय, अमित मिश्रा,तेजबली अनपढ़,रीतू दीक्षित, काली शंकर उपाध्याय,अनुज दूबे,मणिबेन द्विवेदी, अरूण मिश्रा गुंजन,झरना मुखर्जी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुषमा जौनपुरी, यशवन्त यादव , सूर्य प्रकाश सिंह रघुवंशी सहित अनेकों लोगों ने काव्य पाठ , विचार मंथन किया और 108 लोगों को नव संवत्सर अभिनन्दन सम्मान भी भेंट किया गया।
स्वागत संबोधन श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कृषि ऋषि श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी, राजीव गौतम,डॉ.सुबाष चंद्र एवं कवि सुखमंगल सिंह मंगल, संचालन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, विजय कुमार गुप्ता, धन्यवाद जयशंकर सिंह एवं गिरीश पाण्डेय बनारसी ने संयुक्त रूप से किया ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required