कविता
कविता
कविता, तू क्या है? तेरा कवि है कौन?
कब तक इन सवालों पर, तू रहेगी मौन?
खुशी में लिखी या फिर उदासी की है कविता?
बता भी दे, तू किस कवि की है कविता?
कविता का उत्तर:
जो जो आया जीवन में, अक्षर या मात्रा जोड़ता गया,
समय, कवि समान उन्हें अपनी लय पर मोड़ता गया,
मैं तो कल भी चुप थी, और आज भी मैं मौन हूँ,
आयेगा समय मेरा तो बतायेगा मैं कौन हूँ
आयेगा कवि मेरा तो बतायेगा मैं कौन हूँ…
कविता मिश्रा