Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन कड़ी धूप के बाद भी भारी भीड़

गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन कड़ी धूप के बाद भी भारी भीड़

गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन कड़ी धूप के बाद भी भारी भीड़
औरंगाबाद 8/5/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान के प्रांगण में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन विभिन्न संस्कारों की चर्चा की गई।नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पधारे शांतिकुंज हरिद्वार के योग्य आचार्यों के सान्निध्य में प्रातः देव पूजन जप एवं हवन का कार्यक्रम चलाया गया। नवधा भक्ति की चर्चा करते हुए भक्तमाल के कथा के निमित महान भक्त नरसी मेहता की कथा को कहते हुए प्रवाचिका संगिता मिश्रा ने कहा कि कलियुग में भगवान श्री कृष्ण ने भक्त नरसी मेहता को साक्षात दर्शन दिए। नरसी मेहता का सारा जीवन भजन,कीर्तन एवं भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में बीता।श्री कृष्ण के भक्ति में अपने जीवन की सारी कमाई को जरूरतमंदों में दान कर दिया था। सुबह सवेरे से ही यज्ञ में फेरी देने वाले श्रद्धालुओं की तांता लगी रही। हजारों श्रद्धालुओं ने आज के यज्ञ पूजन में हिस्सा लिया। शकड़ी धूप के बावजूद भी श्रद्धालु भक्तों की आस्था भारी पड़ी। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष आनंदी कुमार,संयोजक संजय प्रसाद गुप्ता,सचिव राजू वर्मा,उप सचिव सोनू सिंह,कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,उप कोषाध्यक्ष सत्यम सिंह एवं रंजीत कुमार व्यवस्थापक गुड्डू सिंह,सक्रिय सदस्य अग्रवाल दीपक,कौशल कुमार,नारायण गुप्ता,गुड्डू कुमार, रवि साहनी ने सराहनीय भूमिका निभाई। आने जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोई कष्ट न हो इसका भी ख्याल रखा गया।पूरा यज्ञ स्थल पूजन पाठ के सामग्रियों से सजा हुआ था।यज्ञ शाला मैदान में साउंड सिस्टम की व्यवस्था काजल साउंड के व्यवस्थापक अमित कुमार के नेतृत्व में लगाई गई।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required