प्रगति_भारत_महोत्सव_2024
प्रगति_भारत_महोत्सव_2024
परिचर्चा, संगोष्ठी एवं कवि सम्मलेन
विषय : युवा भारत – स्वस्थ भारत
(लखनऊ) युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई के तत्वावधान में प्रगति भारत महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से युवा भारत – स्वस्थ भारत विषय पर एक अति महत्वपूर्ण परिचर्चा की गयी l परिचर्चा में अपने-अपने विषय के तीन विद्वानो के सारगर्भित विचार लिए गए l इन विद्वानों में डॉ0 सिद्धार्थ राय, एसोसिएट प्रोफेसर, ( पी0एम0आर0) एस0जी0पी0जी0आई, लखनऊ डॉ0 कविता कुमारी प्रसाद, अध्यक्ष महाकवि जयशंकर प्रसाद ट्रस्ट एवं डॉ0 शिवांग वर्मा,जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, ( अवध वन प्रभाग ) ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये l इस संगोष्ठी के वार्ताकार युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस थे l आज के कार्यक्रम को डॉ0 राम बहादुर मिश्र अध्यक्ष अवध भारती संस्थान, एवं प्रख्यात साहित्यकार श्री जयप्रकाश तिवारी जी का सानिध्य मिला l
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राजधानी के प्रख्यात गीतकारों ने अपने गीतों से मंच को सजाया l इन कवि एवं गीतकारों में डॉ.सुभाष चंद्र ‘रसिया’, श्री रामसनेही विश्वकर्मा ‘सजल’, श्री महेश चंद्र गुप्त ‘महेश’, श्री मनीष मगन, श्री रामराज भारती जी प्रमुख रहे l
इन कवियों के अतिरिक्त युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के सम्मानित सदस्य श्री अतुल कुमार राय एवं हरीतिमा प्रकाशन के प्रमुख श्री शिवाश्रय प्रजापति उपस्थित रहे l कार्यक्रम के सह संयोजक श्री अनिल कुमार सचान एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, उप्र इकाई महासचिव श्री नंदकिशोर वर्मा जलदूत ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया l
राजेश कुमार सिंह “श्रेयस”