अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
👏🎊👏🎊👏🎊👏🎊👏
*अवध नगरी में महोत्सव*
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*भजन-तर्ज-*-जनमे राम अवध नगरी में——–
*मुखड़ा*—-
*विराजे राम अवध नगरी में*
*आये राम बड़े री सुख मन में।।*
*1-सनातन धर्मियों के भाग्योदय*
पंच सदी से बंद ,ये कपाट खुले थे ।
अधर्म अन्याय के कड़े पहरे लगे थे।
रामलला जी बंधनों में जकड़े थे।
कुटिल कुचालियों के डेरे पड़े थे ।।
मिली भारी जीत अवध प्रकरण में ।
विराजे राम अवध नगरी में ।
*आए राम बड़े री सुख मन में।*
🌷
*2-रामभक्तों की जीत*
🛎️🙏👏🙏👏🙏👏🙏🛎️
सच्चे रामभक्त , साहसी सत्ता के ।
प्रचंड प्रयास से अवध के दिन फेरे।।
मंदिर बनाया शंख-घंटा स्वर गूँजे।
बैरभाव द्वेष के दूर भये अंधेरे।।
गूँजी रामभक्ति ,अवध नगरी में।
विराजे राम अवध नगरी में।
*आये राम बड़े री सुख मन में।।*
🌷
*3-जनकपुर से उपहार*
🍇🫑🧥👑💍
मिथिला जनकपुर से उपहार आये।
वस्त्र आभूषण फल मेवा पठाये ।
पांच ट्रक सुंदर उपहार लदवाये।
तीन हजार भाँत के थार सजवाए ।
मची भारी धूम ,सीता के पीहर में ।
विराजे राम अवध नगरी में।
आये राम बड़े ही सुख मन में।।
🌷
*4-ननिहाल चँद्रखुरी से पथ*
🛻🚚🛻🚛🛻🚚
बिहुलाबाई राजिम में
निमंत्रण आया।
श्रीराम ननिहाल से पथ भिजवाया।
चंद्रखुरी रायपुर से ग्यारह ट्रॅक आये।
तीन हजार क्विंटल चाँवल लदवाये।
मची भारी धूम ,कौशल्या के पीहर में।
विराजे राम अवध नगरी में।
*5-आये राम बड़े री सुख मन में।*
🌷
*उत्तर प्रदेश से घंटा*
🛎️🛎️🛎️🛎️🛎️🛎️
घुंघरू की नगरी से घंटा चढ़वाये।
एटा जलेसर में अष्टधातु गलवाये।
पच्चीस लाख आदित्य मित्तल लगाये।
चौबिस क्विंटल का सुंदर घंटा बनवाये।
गूँजी ओमनाद ,जनम भूमि में ।
विराजे राम अवध नगरी में ।
*आए राम बड़े ही सुख मन में ।*
*6-बड़ोदरा गुजरात से अगरबत्ती*
🎊🎊🎊🎊🎊🎊
बड़ोदरा से सुगंधित अगरबत्ती आयी।
बिहा भारवाड़ ने यह निर्मित करायी ।
108 फुट लंबी ,साढ़े तीन फुट चौड़ाई।
पैतीस किलो वजनी कंधों पै उठाई।
महकी रामनगरी ,पचास मीलन में ।
विराजे राम अवध नगरी में।
*आये राम बड़े री सुख मन में।*
🌷
*7-हैदराबाद से चरण पादुकाएं*
🥾👞👡🧦
हैदराबाद से राम पादुकायें आयीं।
चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने चढ़ायीं।
चौसठ लाख की पादुकाएँ सजायीं।
पंचधातु चांदी में स्वर्ण परत चढ़ायी।
दर्शन की लगी भीड़ ,हिन्दु तीर्थन में ।
विराजे राम अवधनगरी में।
*आये राम बड़े री सुख मन में।*
🌷
*8–मथुरा से लड्डू*
🧁🍨🍚🍚🍨🍧
कान्हा की नगरी से मिष्ठान बनवाये।
बारह क्विंटल स्वादिष्ट लड्डू आये।
लड्डू संग झोला,पुस्तकें भी भिजाये।
श्रीराम नाम अंकित चुनरियाँ सजाये।
बसी मीठी खुशबू ,भक्तों के दिलन में ।
विराजे राम अवध नगरी में ।
आये राम बड़े ही सुख मन में ।।
🌷
*9–धर्म ध्वजादंड*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
अंकित इंजीनिरिंग अहमदा बाद ने बनाया।
चवालिस फुट ऊँचा ध्वजदंड
सजाया।
दो सौ बीस फुट के शिखर में फहराया ।
सनातन धर्म प्रेमियों का मन हर्षाया ।
धरम ध्वजा लहरी, मंदिर के आंगन में ।
विराजे राम अवध नगरी में।
आये राम बड़े री सुख मन में।
🌷
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
*डाॅ.मनोरमा रमेश गुप्ता “बाँसुरी” जबलपुर