कायस्थ महिला समाज का आयोजन
कायस्थ महिला समाज का आयोजन
जबलपुर – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव के संयोजन में सामाजिक समरसता की भावधारा को प्रवाहित करते हुए, महिला दिवस के उपलक्ष्य में, कायस्थ समाज सहित अन्य सामाजिक, साहित्यिक, संस्कृति, कला को समर्पित, सृष्टि और उत्कृष्ट समाज के सृजन के लिए समर्पित, मातृ शक्ति को नमन करते हुए नारी शक्ति का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर परिवार की कवयित्री एडवोकेट प्रभा खरे, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, तरुणा खरे, कीर्ति भटनागर, चंद्रकला सक्सेना, डॉ. मुकुल तिवारी, राजकुमारी रैकवार, मृदुला दीवान मृदुल, प्रभा विश्वकर्मा शील को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।