इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बने डॉ कुमार वीरेंद्र
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बने डॉ कुमार वीरेंद्र
औरंगाबाद – जिला मुख्यालय औरंगाबाद के महाराणा प्रताप चौक के समीप सिद्ध पीठ चौक पर प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था समकालीन जवाब देही परिवार के सदस्यों ने कुटुंबा प्रखंड के झरहा ग्राम के निवासी डॉ कुमार वीरेंद्र जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हैं, उनके प्रोफेसर बनने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी।प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने बधाई संदेश में कहा कि यह औरंगाबाद जिले के लिए गौरव की बात है कि एक छोटे से ग्राम से निकले युवा शिक्षक, लेखक,समालोचक ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में इतनी बड़ी उपलब्धि पाई है। विदित हो कि डॉ कुमार वीरेंद्र समकालीन जवाबदेही पत्रिका के अतिथि संपादक भी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर वे अध्यापन,लेखन एवं समालोचना के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की है।मौके पर डॉ चंद्रशेखर पांडेय, पुरुषोत्तम पाठक,लवकुश प्रसाद सिंह कृष्णदेव मिश्र, अर्जुन सिंह अशोक कुमार सिंह, प्रो रामविलास सिंह,प्रो रामाधार सिंह, मुरलीधर पांडेय,सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।