हे भोलेशंकर
भोलेशंकर कृपा करो मुझ पर,
तेरे आशीष की जरूरत है,
नहीं मंदिर मैं तेरे जाऊंगा,
क्योंकि मेरे दिल में तेरी मूरत है,
तू तो हर एक का है दुख हरता,
मेरे भी दुख सभी तू हर लेना,
कभी गलती मैं कोई कर जाऊं,
मुझे जल्दी से क्षमा कर देना,
मैं तो अदना सा तेरा सेवक हूं,
तेरे दर मांगने ही आता हूं,
यहां आकर मैं बिना मांगे ही,
सारी इच्छाएं पूर्ण पाता हूं,
है ये मालूम तू दयालु है,
मेरे सर रहता तेरा साया है ,
जब भी आई कठिन घड़ी मुझ पर,
पार तूने ही तो लगाया है,
पार्वती वामा रहती संग सदा,
गणपति ,कार्तिकेय पुत्र तेरे,
आपके संग इनसे भी मिलता,
पूरे परिवार को आशीष मेरे,
इतना आशीष दो हमें भगवन,
पाएं हम सारे जीवों का भी प्यार,
आपकी मिलती रहे हमको कृपा,
आपकी करें हम सभी जयकार।
राजेश कुमार सोनार
सांईभूमि कालोनी
बिलासपुर – छत्तीसगढ़