Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • अटल जन्मशताब्दी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

अटल जन्मशताब्दी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली – युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई सेवा संस्थान, तथा *प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा, भारत, द्वारा युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जन्मशताब्दी वर्ष साहित्यिक समारोह*श श्रंखला के अंतर्गत दिनाँक 7 मार्च 2024 को, भगवान भोलेनाथ को समर्पित पर्व, शिवरात्रि तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, की पूर्व संध्या पर, एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन, सेवा संस्थान के मुख्यालय, करौल बाग पर किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर देव प्रकाश मिश्रा ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि डाॅ विजयानन्द ( बिजेन्द्र प्रताप) तिवारी, अध्यक्ष, वैश्विक हिन्दी महासभा, रहे। प्रोफेसर देव प्रकाश मिश्रा एवं डाॅ विजयानन्द का शाल ओढ़ाकर और मोती माला पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन युपुअबिवा सेवा संस्थान के संस्थापक डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई के आवाहन पर, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ प्रदीप मिश्र “अजनबी” ने किया था।
गोष्ठी का संचालन केबीसी पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध कवियित्री, श्रीमती राज रानी भल्ला ने बहुुत व्यवस्थित रूप से किया।
शाम 4 बजे प्रारम्भ हुई गोष्ठी, सम्मान पत्र वितरण के साथ, देर शाम 7 बजे समाप्त हुई। गोष्ठी के पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने सूक्ष्म जलपान का आनंद लिया।
इस साहित्यिक गोष्ठी में, उपस्थिति अंकित करने वाले प्रमुख साहित्य साधक थे,
वरिष्ठ गीतकारा श्रीमती शीला सक्सेना, श्रीमती मधु अरोड़ा, गीतकार श्री अनिल गौड़, श्रीमती नेहा अलाहाबादी, सुश्री हरप्रीत कौर, प्रसिद्ध छंंदकार श्री अनुराग अगम, श्रीमती नेहा जैन,
श्रीमती सीमा शर्मा मंजरी, श्री नवीन पहल भटनागर, श्रीमती शिखा अरोड़ा, श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती पुनीता सिंह, डाॅ.धर्मेन्द्र गौड़, आदि।
गोष्ठी के समापन से पूर्व, सभी उपस्थित हिन्दी के प्रति समर्पित मनीषियों को, अटल प्रेरणा साहित्य सम्मान पत्र तथा एतिहासिक स्मारिका प्रेरणा प्रवर्तना*श प्रदान किए गए। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कार्यक्रम की बधाई दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required