मिशन जामवंत से हनुमान जी परिवार नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के पास न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
मिशन जामवंत से हनुमान जी परिवार नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के पास न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर के समक्ष करेगी ताली -थाली वआदन-
– प्रदेश संयोजक – कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक –
गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन एवं थाना के निकट न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत लगभग तीन वर्ष से कोई चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गयी है। उससे पूर्व भी जो चिकित्सक नियुक्त हुए वो अधिकतर सेवा जिला चिकित्सालय में ही देते रहे। अनेकों बार लिखित एवं मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाने पर भी कोई सार्थक नहीं किया जाता है। विगत रविवार को उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भी सबकुछ नदारद रहा। जिससे दुखित होकर उसी क्षेत्र के निवासी पूर्व आईएएस. अधिकारी,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भारत के पूर्व सचिव, फैजाबाद के पूर्व कमिश्नर, सुल्तानपुर एवं गाजीपुर के पूर्व जिलाधिकारी डॉ.कमल टावरी – प्रमुख संरक्षक -मिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को काल करके उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला में भी किसी चिकित्सक की मौजूदगी सहित अन्य दिनों में भी किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने की शिकायत किया तो उन्होंने स्टाप की कमी का हवाला दिया। जिससे दुखित होकर मिशन जामवंत से हनुमान जी परिवार ने सिर्फ चार लोगों के साथ ताली- थाली वादन करके यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवं उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा यथा शीघ्र उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति की मांग को लेकर 27 फरवरी 2024 , मंगलवार को केशरिया गणवेश में बीर बजरंगबली का पूजन अर्चन करके सायं 4 बजे, नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताली-थाली वादन पूर्वक सद्भावना सत्याग्रह के दौरान मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी या स्थानीय पुलिस के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करके यथा शीघ्र चिकित्सक की नियुक्ति करने के लिए उक्त आयोजन होगा।