Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • शिवभार *गुर्जर* लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न,

शिवभार *गुर्जर* लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न,

शिवभार *गुर्जर* लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न,

दिनांक;- 03 नवम्बर 2024 स्थान,आचार्य पिंगल सभागार, 592k/853 प्रभातनगर तेलीबाग लखनऊ-2 में पटेल जयन्ती/ इंदिरा गांधी बलिदान दिवस/ दीपमालकोतसव पर कवि सम्मेलन एव॔ साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन, संस्थापक/अध्यक्ष डाॅ0 एल पी गुर्जर लखनवी द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आये तमाम साहित्यकारों ने बढचढ़ कर हिसा लिया । पधारे सभी साहित्यकारों/मनीषियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए तहे दिल से खैरमगदम करते बन्धन अभिनन्दन किया तो करतल ध्वनि से सभागार गूँज उठा ।
डाॅ0 गुर्जर लखनवी ने इजाजत लेते हुए शिरोमणि गज़लकार रमेश राज को अध्यक्ष और डाक्टर इरशाद राही को मुख्य अतिथि साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश चन्द्र श्रीवास्तव “रचि” अति बिशिष्ट अतिथि- रायबरेली से आये हास्य कवि अमलेश कुमार, अनीता अरोड़ा जी अतिथि- विमल बैरागी और चुस्त दुरुस्त सँचालन कविवर राम शँकर वर्मा जी ने किया । इस अवसर पर सँस्थापक/अध्यक्ष डाॅ0 एल पी गुर्जर लखनवी ने डाॅ० राम राज भारती को स॓स्था उपाध्यक्ष पद सहित नवाज़कर स्वागत किया। करतल ध्वनि से एक बार फिर सभागार गूँज उठा ।
कविता पाठ का प्रारंभ डाॅ0 राम राज भारती जी से होकर गीत गजल, मुक्तक, छन्द विभिन्न विधाओं पर एक से बढकर एक चुनिन्दा रचनाएँ पेश कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
कविता पाठ का सिलसिला राय बरेली से आये आकाश हलचल ने वाकई हलचल मचा दी । अनीता अरोड़ा जी की कविताएं सराही गयीं । काव्य पाठ करने वालों ने बेअदब लखनवी, डाक्टर राम राज भारती, डाक्टर इरशाद राही, डाक्टर नेहा कुमारी , उमा लखनवी, रमेश राज, डाॅ0 गुर्जर लखनवी , प्रेमशंकर शास्त्री, नीतू श्रीवास्तव, डाक्टर यदुनाथ सुमन, राजेन्द्र कुमार सक्षम, प्रतिभा श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव रचित, राजकुमारी गुर्जर, डाक्टर अरविंद झा, कवि प्रवीण पाण्डेय जी आवारा आदि ने अपनी चुनिन्दा कविताओं से शमाँ बाध दिया ।
अध्यक्षीय भाषण मे रमेश राज जी ने सँस्था खूब सराहना करते हुए बेहद बेहतरीन गज़ल पेश कर सबका मन मोह लिया ।तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार एकबार फिर गूँज उठा ।
अन्त में संस्थापक/अध्यक्ष डाॅ0 एल पी गुर्जर लखनवी और स॔रक्षिका रमा गुर्जर जी ने मंचीय अध्यक्ष एवं नवागंतुकों को प्रशस्ति पत्र/अंगवस्त्र सहित सभी साहित्यकारों का स्वागत करते हुए अन्तत; समापन भाषण/धन्यवाद देते हुए अगले आयोजन तक कार्यक्रम को स्थगित किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required