अंतरराष्ट्रीय गजलकोष …*आफताब- ए -अदब* .. का.विमोचन -लोकार्पण।
बज्म- ए -जहान -ए -अदब इंदौर मध्य प्रदेश, बज्म -ए – रोशन- ए- मादर- ए -वतन इंदौर ,मध्य प्रदेश भारत द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय गजल कोष आफताब-ए- अदब का लोकार्पण विश्व हिंदी ,साहित्य ,संगीत, कला, संस्कृति अकादमी इंदौर मध्य प्रदेश हिंदी सेवा समिति संबलपुर द्वारा आयोजित सम्मान , समारोह में विमोचन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामकिशन सोमानी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर, डी ,मौर्य पूर्व कुल सचिव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय अंबेडकर नगर अतिथि सूर्यकांत नागर, डॉ प्रेमानंद सरस्वती, अशोक चतुर्वेदी ,के कर कमलो संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन शीतल देवयानी ने किया।
ब्रिटेन, सिंगापुर सहित भारत के कुल 21 गजलकार की गजलें *आफताब- ए- अदब* गजल संग्रह में 600 से अधिक गजलें प्रकाशित हुई है। इंदौर से उस्ताद रशीद शदानी, उस्ताद समद सोज, जगदीशचंद्र शर्मा .निराश. महाकवि डॉ प्रेमानंद सरस्वती, दिनेश दानिश, हरीश साथी के साथ ही डॉ महेशचंद्र चौरसिया ,सरफराज हुसैन सूबेदार लंदन ,डॉ प्रतिभा गर्ग सिंगापुर, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहंदी ,डॉ कौशल सोनी फरहत ,डाॅ नुजहत अंजुम लखनऊ, सुव्रत दे संबलपुर ,डॉ सिद्धेश्वर कश्यप बिहार ,खोकर रतलामी, वाहिद अंसारी, तहसीन मुरादाबादी शायर मुरादाबादी सियाराम मयंक, निजाम हतीफ मुरादाबादी, प्रशांत अय्यर ,विश्वास लखनवी की गजलें इस ग़ज़ल संग्रह में प्रकाशित हुई है। जिसका लेखन संकलन इंदौर के महाकवि डॉ प्रेमानंद सरस्वती ने किया गया है। बैतूल गजलों से लबरेज यह ग़ज़ल संग्रह बहुत ही खूबसूरत है और मैयारी कलाम से लबरेज है।