विराट कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन हुआ संपन्न। अजय अनहद की ग़ज़ल संग्रह का हुआ विमोचन
सुलतानपुर – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम दिवस 29 जनवरी की सायं बेला में सुलतानपुर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन में युवा ग़ज़लकार अजय जायसवाल अनहद की ग़ज़ल संग्रह ‘बद्दुआ मांगता हूं’ का विमोचन एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। विमोचन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं सुलतानपुर जनपद के नगर अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, मथुरा प्रसाद जटायू, सुरेश शुक्ल नवीन, सुधीर रंजन द्विवेदी, अमन सुलतानपुरी, श्री नारायण लाल श्रीश, हरिनाथ शुक्ल, सभापति तिवारी, डॉ अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि विद्वानों के कर-कमलों से हुआ । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अमेठी के वरिष्ठ कवि राम बदन शुक्ल पथिक ने किया। जिसमें राजबहादुर राना जी ने सरस्वती वंदना एवं अभिमन्यु तरंग, सनी बघेल पल्लू, शिव भानु कृष्णा, अभिजीत त्रिपाठी, तेजभान सिंह, दिवस प्रताप सिंह, सागर बंधु, जगदीश जुगनू, अमित कुमार शर्मा, साहिल दर्पण, आदित्य प्रताप यादव, कांति सिंह आदि कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। मंच संचालन मथुरा प्रसाद जटायु एवं सर्वेश कांत वर्मा सरल ने किया । हिंदी सेवा संस्थान की ओर से महासचिव प्रेम कुमार साहू एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम का कुशल संयोजन किया। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार ने बधाई दी।