Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • विश्व हिन्दी सृजन सागर मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया,

विश्व हिन्दी सृजन सागर मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया,

  1. विश्व हिन्दी सृजन सागर मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया,

विश्व हिंदी सृजन सागर मंच की स्थापना 16/10/2022को हुई थी,जिसका आज सोलह अक्टूबर को दुसरी वर्षगांठ16/10/2024 आनलाइन कार्यक्रम के तहत मनाया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान सिंह सुथार साहब श्री गंगानगर राजस्थान (मान सरोवर साहित्य अकादमी मंच संस्थापक) एवं मंंच के अध्यक्ष श्री इंद्र जीत सिहाग नोहरी हनुमान गढ़ राजस्थान, मंच उपाध्यक्षा आदरणीया सुमन शर्मा बागी कपूरथला पंजाब एवं मंच संरक्षक आदरणीय लोकेश कुमार मीणा आजाद साहब बूंदी राजस्थान,साथ में मंच संस्थापक कपूराराम मेघसेतु पाली राजस्थान, सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने लाइव कार्यक्रम में शामिल होकर के विकास एवं उन्नति तथा हिन्दी भाषा के चहुंमुखी विकास हेतु सृजन का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि जी ने देश और दुनिया में हिंदी का परचम लहराने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच अध्यक्ष साहब ने साहित्य के समस्त पदाधिकारियों एवं एडमिन पेनल एवं एक्सपर्ट माॅडेरेटर का धन्यवाद अर्पित किया।

मंच उपाध्यक्षा आदरणीया सुमन शर्मा बागी जी ने शुभकामनाएं अर्पित की।

मंच संरक्षक आदरणीय लोकेश कुमार मीणा आजाद ने साहित्यिक विकास के लिए हम सभी को प्रेरित किया।

इसी के साथ एक ग़ज़ल मुशायरा आयोजित किया गया जिसके अंदर लाइव ओपरेटिंग मंच संचालिका आदरणीया अनिता राठौड़ अnu जी, मंच संचालन मंच एडमिन आदरणीय संजय मेहरा जी एवं बड़े शायर आदरणीय शक्ति चंद राणा जी, ग़ज़ल कार आदरणीय सुदेश दीक्षित जी ग़ज़ल कार आदरणीय पी सी सिल्पी जी तथा बेख़ौफ़ शायर डॉ नरेश कुमार सागर साहब ने मुशायरा में चार चांद लगाते हुए वार्षिक उत्सव को खूबसूरत बनाया।

विश्व हिंदी सृजन सागर मंच पर अनगिनत एडमिन एवं पदाधिकारियों ने तन मन धन से समर्पित होकर मंच को बड़े पैमाने पर पहुंचाया है।

जिसके अंदर मंच अध्यक्ष इंद्र जीत सिहाग साहब, मंच उपाध्यक्षा आदरणीया सुमन शर्मा बागी जी, मंच महासचिव आदरणीय गोविन्द सरावत मीणा गोविमी साहब, मंच सचिव आदरणीय डॉ राय सिंह निनामा दर्दे दिल साहब , मंच की पूर्व संचालिका आदरणीया डॉ मंजु कर्नाटक जी, वर्तमान मंच संचालिका अनिता राठौड़ अnuजी, मंच संरक्षक आदरणीय लोकेश कुमार मीणा आजाद साहब, आदरणीय रामेश्वर लाल महरड़ा सजग साहब, आदरणीय हरीश भारती जी, आदरणीय गुरमीत सिंह मीत साहब, आदरणीया सुनीता नलवाया निहारिका जी, आदरणीया डॉ किरन दयाल स्नेही जी, आदरणीय राजेन्द्र परिहार सैनिक साहब, आदरणीय सुमित जोशी राइटर जी, आदरणीया शशि श्रोत्रिय हरिद्वार जी, आदरणीया गीता कुमारी गायत्री जी, आदरणीया मीनाक्षी गोयल जी, आदरणीय मुनेश्वर सिंह कुशवाहा जी, आदरणीय कुलदीप सिंह रुहेला जी आदरणीय मदन लाल सोनल जी,एम सी सोनी जी, आदरणीया बीना रत्नेश श्रीवास्तव आशा जी, पत्रकार आदरणीय ओम पारीक रावतसर जी आप सभी की मेहनत रंग ने विश्व हिंदी सृजन सागर मंच को गौरवान्वित किया।

मंच संस्थापक कपूराराम मेघसेतु पाली राजस्थान ने पधारे मंच पर समस्त रचनाकारों और पदाधिकारियों और प्रतिभागियों और अतिथियों को तहेदिल से धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।इस उपलक्ष में मंच द्वारा करीब दो सौ प्रिंटेड सम्मान पत्र वितरित किए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required