संगोष्ठी का आयोजन
संगोष्ठी का आयोजन
ठाणे – महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी,मुंबई एवं चेतना साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी ‘ रामो विग्रहवान धर्म: ‘ का आयोजन सेंट्रम थियेटर हाल पलावा फेस-2, डोम्बीवली थाने में मंगलवार की शाम को सफलता पूर्वक किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ शीतला प्रसाद दुबे जी (कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी व सेवा निवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष के सी महाविद्यालय)
विशिष्ट अतिथि थे श्री आनंद प्रकाश सिंह जी (सदस्य, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी व सेवा निवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक आल इंडिया रेडियो मुंबई)
अन्य प्रमुख वक्ता थे
श्री प्रकाश महाराज जी,कमांडर रविन्द्र सिंह चौहान(कोषाध्यक्ष, चेतना)श्री मती साधना सरवाही(अध्यक्ष, चेतना)श्री विक्रम सिंह ‘विक्रम'(वरिष्ठ सलाहकार) व
श्री चंद्रकांत जोशी जी ने श्री राम जी पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
श्री नवल अग्रवाल जी,श्री विनोद जी ने कविता व श्री धीरेंन्द्र गौर जी श्री पार्थ जी व श्री रघुवीर जी ने भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीना चौहान जी ने किया।