Search for:

हम फाउंडेशन

हम फाउंडेशन

नर्मदा नगर हम फाउंडेशन भारत नर्मदा नगर मालवा प्रांत के तत्वाधान में श्री राजू जायसवाल द्वारा अपने पोते चिरंजीवी रेवांश जायसवाल के प्रथम जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत नर्मदा नगर मालवा प्रांत के वरिष्ठ संरक्षक और ग्राम सरपंच श्री महेश जायसवाल, महेश साहनी, कमलेश गौर, कमलेश मसातकर, श्रीमती रीना सोनी , धर्मेंद्र पांडे और मालवा प्रांत संगठन मंत्री शिवदत्त डोंगरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री महेश जयसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम फाउंडेशन के माध्यम से भविष्य में भी जरूरतमंदों को इसी तरह की सहायता देते रहेंगे। श्रीमती रीना सोनी ने बताया कि पूर्व में भी हम फाउंडेशन इसी तरह का सहयोग करते आया है। आभार व्यक्त करते हुए संगठन मंत्री शिवदत्त डोंगरे ने कहा कि श्री राजू जायसवाल जी और महेश साहनी जी जैसे सहयोगियों की वजह से हम फाउंडेशन निरंतर समाज में सहायता और जागरूकता का काम कर रहा है तथा अपने कार्य से पुनासा क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाई है ।कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष मानिक द्वारा किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required