एकल विद्यालय की संच स्तरीय बैठक में पंचमुखी शिक्षा पर चर्चा
औरंगाबाद 26/5/2024
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप गायत्री मंदिर के प्रांगण में एकल विद्यालय के संच स्तरीय मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंचल अध्यक्ष सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रामाधार सिंह एवं गायत्री मंदिर के संस्थापक ब्रजकिशोर प्रसाद की गरिमामई उपस्थिति रही।बैठक की अध्यक्षता संच अध्यक्ष अशोक कुमार शौंडिक ने किया जबकि संचालन अभियान प्रमुख सत्येंद्र राम द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना एवं भारत माता की वंदना के साथ किया गया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि एकल विद्यालय आज पूरे भारतवर्ष में एक लाख से अधिक संचालित हो रहे हैं। पंचमुखी शिक्षा की चर्चा की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने की भी बात कही। सनातन धर्म एवं देश सेवा की भी चर्चा की पहला शिक्षक माता होती है जन्मदिन के मौके पर दीप जलाने के लिए भी कहा गया।मासिक बैठक में एकल विद्यालय के आचार्य द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन संच प्रमुख शत्रुघन कुमार द्वारा किया गया।माया कुमारी द्वारा गाए भजन सुनकर लोग भाव विह्वल हो गए।