Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • वैष्णव उपासना का प्रमुख तीर्थ स्थल विष्णु धाम

वैष्णव उपासना का प्रमुख तीर्थ स्थल विष्णु धाम

वैष्णव उपासना का प्रमुख तीर्थ स्थल विष्णु धाम

औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत विष्णु धाम वैष्णव परंपरा का प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है।जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि मगध क्षेत्र में गया के विष्णुपद मंदिर के बाद विष्णु धाम ही वैष्णव उपासना के लिए प्रमुख स्थल माना जाता है। पूरे औरंगाबाद जिला में धार्मिक एवं सनातनी परंपरा से ओत प्रोत जितने भी परंपरागत तीर्थ स्थल हैं उनमें वैष्णव परंपरा में विष्णु धाम का नाम सर्वोपरि है।शिवोपासना के लिए देवकुंड, सूर्योपासना के लिए देव ,उमंगा शक्ति उपासना के लिए गजना, सतबहिनी,उमंगेश्वरी, सत्यचंडी का नाम चर्चित है। उसी प्रकार वैष्णव परंपरा के लोग विष्णु धाम को तीर्थ मानते हैं और इस तीर्थ पर आकर अपनी वैष्णव परंपरा के निमित्त विभिन्न उपादानों को मुर्त रूप प्रदान करते हैं। औरंगाबाद जिले में सीता थापा एवं विष्णु धाम दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनकी चर्चा पुराणों में भी आती है इन दो स्थानों को विष्णु सर्किट में शामिल कर पर्यटन के मानचित्र में स्थापित किया जाना चाहिए। पुण्यदायिनी एवं मोक्षदायिनी पुनपुन बटाने के पावन संगम तट पर अवस्थित विष्णु धाम तीर्थ स्थल वैष्णव साधना के लिए चर्चित रहा है।सैकड़ो वर्ष पूर्व इस स्थल पर जब परमहंस संत खाकी बाबा का आगमन हुआ तो उन्हे आत्म साक्षात्कार हुआ और उन्होंने यहां पर भगवान विष्णु की भव्य एवं दिव्य दुर्लभ प्रतिमा की स्थापना की। जब श्रद्धालु भक्त भगवान विष्णु का दर्शन करते हैं तो वे मोहित हो जाते हैं ऐसी छवि है भगवान विष्णु की इस स्थल पर।जो बरबश ही आकर्षित करती है ।इस विष्णु धाम परिसर में प्रत्येक पूर्णिमा को विशेष पूजा पाठ होती है।साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं का जुटान होता है साथ ही साथ संक्रांति पर्वों पर भी विशेष पूजा अर्चना करने का यहां महत्व है।अक्षय तृतीया विष्णु धाम की स्थापना तिथि है उस दिन यहां विशेष पूजा पाठ की जाती है। प्राकृतिक सुषमा से आच्छादित यह स्थल प्रकृति के अनमोल धरोहरों में से एक है।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required