मां बासंती दुर्गा पूजा पर्व पर कवि सम्मेलन एवं धुनुची नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति।
मां बासंती दुर्गा पूजा पर्व पर कवि सम्मेलन एवं धुनुची नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति।
दिनांक 07 अप्रेल 2025 को मां बसंती दुर्गा पूजा समिति पी व्ही 116 प्रतिमा पल्ली नगर पंचायत पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ के द्वारा मां बासंती दुर्गा पूजा के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा साहित्य मंच के संस्थापक परम आदरणीय अवधेश कुमार साहू “बेचैन” जी प्रवक्ता हिंदी हास्य एवं व्यंगकार कवि हमीरपुर कानपुर (उत्तर प्रदेश) को मुख्य अतिथि के रूप में एवं परलकोट क्षेत्र से उनके ग्रुप से जुड़े कवियों को सादर आमंत्रित किया गया था । मां बासंती दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापिका एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा परम आदरणीया श्रीमती मोनिका साहा जी के द्वारा सभी सम्मानित कवि कवियित्रियों का सम्मान लोई ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के छायाचित्र के आगे मुख्य अतिथि जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उसके बाद कवियत्री श्रीमती सुमा मण्डल जी प्रतिमा पल्ली पखांजूर व्यवस्थापिका एवं संचालिका भारतीय राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा साहित्य मंच के द्वारा मां सरस्वती जी की स्वरचित वंदना का गायन कर मां का मंच पर आह्वान किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से सभी प्रतिभागी कवि कवियित्रियों के द्वारा अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागी कवि कवियित्रियां अवधेश कुमार साहू बेचैन जी प्रवक्ता हिंदी हमीरपुर कानपुर उत्तर प्रदेश , श्रीमती सुमा मण्डल प्रतिमा पल्ली पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , अजीत कुमार ठाकुर पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , डॉ कृष्ण पाल राणा पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , गोपाल चंद्र दास पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , दामेसाय बघेल पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , चंदुराम साहू बालोद छत्तीसगढ़ , श्रीमती अमिता दास पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , श्रीमती कुसुम जैन कापसी जिला कांकेर छत्तीसगढ़ , कु सुष्मिता देवनाथ पी व्ही 22 लखनपुर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ ने सहभागिता निभाई।
ज्ञात हो परलकोट क्षेत्र का यह सबसे पहला कवि सम्मेलन जिसका पूरा पूरा श्रेय मां बासंती दुर्गा पूजा समिति पी व्ही 116 प्रतिमा पल्ली नगर पंचायत पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमान नारायण साहा जी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मोनिका साहा जी को जाता है, जिन्होंने परलकोट क्षेत्र पहली बार इस प्रकार का आयोजन कर क्षेत्र के कवि कवियित्रियों का उत्साह वर्धन किया एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को कवि सम्मेलन से परिचित करवाया।
भारतीय राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा साहित्य मंच के द्वारा आयोजन कर्ताओं एवं सहभागिता निभाने वाले सभी कवि कवियित्रियों का सादर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।