श्रीमती ऋतु गर्ग बनी हैप्पी पेरेंटिंग कोच
श्रीमती ऋतु गर्ग बनी हैप्पी पेरेंटिंग कोच
जीवन की शुरुआत में अनेक उतार-चढ़ाव के साथ साहित्य की यात्रा की शुरुआत करने के साथ-साथ आपने समाज सेवा भी शुरू की और गृहिणी के तौर पर सफलतापूर्वक अपना उत्तरदायित्व पूरा किया एक सफल अभिभावक और हंसमुख व्यक्तित्व के लिए श्रीमती ऋतु गर्ग जानी जाती है उनके आप ग्रीनर फ्यूचर (हैप्पी पेरेंटिंग खुशहाल जीवन के लिए)में हिस्सा बनते हुए आप उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं।
श्रीमती ऋतु गर्ग ने भारत के जाने-माने नंबर वन प्रशिक्षक पेरेंटिंग कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर परीक्षित जोबनपुत्रा के द्वारा प्रशिक्षित होते हुए सर्टिफाई हैप्पी पेंटिंग कोच का हिस्सा बनते हुए वह मुकाम हासिल किया है कि वह आज हजारों लोगों की पहचान बनी हुई है। भारत माता संगठन के साथ जुड़ते हुए श्रीमति ऋतु गर्ग ने देश भर में अपनी पहचान बनाई हुई है। ग्रीनर फ्यूचर हैप्पी पेरेंटिंग कोच बनने की उपलब्धि में आपके शुभचिंतकों द्वारा अनेक बधाइयां प्रेषित की गई है। श्रीमती गर्ग को आशा है कि इसके द्वारा अभिभावक , माता-पिता और बच्चों के जीवन को खुशहाल बना सकती है। श्रीमती गर्ग ने मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है जिनके द्वारा वह आज हजारों लोगों तक पहुंच पाई। सर्वे भवंतु सुखिनः को आधार बनाते हुए श्रीमती गर्ग द्वारा ग्रीनर फ्यूचर हैप्पी पेरेंटिंग की यूट्यूब पर स्थापना की गई।