Search for:

कामना कला संगम का वार्षिकोत्सव

कामना कला संगम का वार्षिकोत्सव

कोलकाता – कामना कला संगम, पश्चिम बंगाल कोलकाता का वार्षिक अधिवेशन- 2025, आगामी रविवार 16फरवरी 2025 को प्रात:9 बजे से आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण रहेगा- कामना कला संगम, पश्चिम बंगाल के ही किसी कवि या कवयित्री के नाम के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कविता पाठ, विद्यार्थियों का पुरस्कार,अतिथियों का सम्मान, गीतकार , संस्थाओं के सचिव, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभी प्रति_ भागियों को कामना कला संगम कोलकाता की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। कामना कला संगम 35 साल की पुरानी संस्था हैं । जिसमें विद्यार्थियों की प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण भी किया जाता है। महिलाओं के लिए हर दृष्टिकोण से ध्यान दिया जाता है।इस बार 16फरवरी 2025को कोलकाता में कार्यक्रम होना निश्चित है। जिसमें कृतियां आमंत्रित हैं। पुस्तक की दो प्रतियॉ भेजना अनिवार्य है।प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार 1100रूपया है। विधा कविता, लघुकथा, कहानी,गीत ग़ज़ल,व्यंग्य आलेख, छंद। बंगाल के पुराने कवियों के नाम के सम्मान से सभी प्रतिभागियों सम्मानित किया जाएगा। गीतकार, संस्थाओं के सचिव, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
पुस्तक भेजने का पता और सम्पर्क सूत्र-डॉ उर्मिला साव कामना, सचिव कामना कला संगम 26पी০के০टैगोर स्ट्रीट, कृष्णा सदन द्वितीय तल 5नम्बर,पोस्ट:-बिडन स्ट्रीट कोलकाता (पं०बं०)/पिनकोड -700006 /चलभाष 8240297590

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required