कानपुर में संपन्न हुई नेशनल कराटे प्रतियोगिता में इटावा के बच्चो ने झटके 5 स्वर्ण पदक
कानपुर में संपन्न हुई नेशनल कराटे प्रतियोगिता में इटावा के बच्चो ने झटके 5 स्वर्ण पदक
24 से 26 दिसम्बर 2024 को कानपुर में हुई तीन दिवसीय नेशनल कराटे प्रतियोगिता में इटावा से पांच खिलाडियों ने प्रतिभाग कर सभी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मो कफील कुरैशी सहित संघ के पदाधिकारी फैज़ान कुरैशी, संध्या सक्सेना, मनीष कुशवाहा, एवं खुशी सागर ने नेतृत्व किया। ज़ैनब फातिमा ने 10 वर्ष -35 कि.ग्राम भार वर्ग मे,अनन्या ने 10 वर्ष -40 कि.ग्राम भार वर्ग में, खुशनूर ने 9 वर्ष -30 कि.ग्राम भारवर्ग मे,प्रियांशु ने 7 वर्ष -25 कि.ग्राम भार वर्ग मे तथा निधि ने 10 वर्ष -40 कि.ग्राम भार वर्ग मे सभी खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीते। सभी बच्चो ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद इटावा का नाम रोशन किया। वही कराटे संघ के अध्यक्ष मो. कफील कुरैशी ने बताया कि बच्चों के शानदार प्रदर्शन से उनके अभिभावक बेहद खुश है और आगामी प्रतियोगिताओं में इटावा से और भी बच्चें खेल से जुड़ेंगे। उनकी टीम द्वारा सभी बच्चो को भविष्य मे आगे जाने और उनके प्रशिक्षण पर और ज्यादा ध्यान देने का आश्वासन दिया तथा विजेता खिलाडियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।