प्रेरणा हिंदी महाकुंभ 2025
प्रेरणा हिंदी महाकुंभ 2025
ऐतिहासिक महाकुंभ में रचनाकारों को हिंदी सेवी सम्मान व प्रतिनिधि कविताओं का रचना पाठ……इस ऐतिहासिक महाकुंभ में आप सादर आमंत्रित हैं।
स्थान – कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन के पास जबलपुर
दिनांक – 30.01.2025
शुभारंभ – प्रातः – 11.00 बजे
संयोजक – गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर
आयोजक – कवि संगम त्रिपाठी
संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा
जबलपुर मध्यप्रदेश
7 Comments
*नमस्कार* ,
हूं। मेरी रचनाएं सामाजिक, प्राकृतिक और नारियों के साथ हो रहे अत्याचार इन सभी विषयों पर आधारित रहती है।
मेरा नाम *बसंती* है और मैं हैदराबाद, तेलंगाना से हूँ। मैं मूलतः वाराणसी की निवासी हूं। मैंने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर किया है और वर्तमान में एक शिक्षिका विभागाध्यक्ष हिंदी संकाय के रूप में कार्यरत हूं हैदराबाद के St Anthony’s International School में हूँ।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मुझे लेखन और कविताएँ पढ़ने का शौक है। मैं एक रचनाकार
मेरी विशेषता यह है कि मैं नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने और उनके भीतर सकारात्मकता भरने का प्रयास करती हूँ। मेरा उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाना है।
*धन्यवाद।*
*हिन्दी साहित्य जगत की नई* *रचनाकार*
*बसंती*
*हैदराबाद, तेलंगाना*
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय जी।
मेरा व्हाट्सएप नंबर 9642714014 पर आपका नाम लिखकर मेसेज कीजिए। मैं आप को भारत की बात की ग्रूप लिंक भेजता हु। धन्यवाद।
भारत मन की बात से जुडकर बहुत अचछा लगा।अच्छी नवीनतम जानकारी मिलती है। बहुत बधाई
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय जी।
I am interested
Interested
I am interested