पूर्व सैनिक संगठन की मासिक मीटिंग हुई संपन्न
पूर्व सैनिक संगठन की मासिक मीटिंग हुई संपन्न
इटावा- भूतपूर्व सैनिक संगठन की मासिक मीटिंग 1 दिसम्बर को प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कैप्टन जितेंद्र सिंह भदौरिया के नए आवास धनंजय पुरम् में संपन्न हुई, इस मीटिंग के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री रवीन्द्र सिंह तोमर रहे। आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी को एकता में रह कर एक दूसरे के सुख दुख में सामिल होने पर जोर दिया, तथा कहा कि संगठित होकर रहने से कोई भी कार्य असंभव नहीं रहता फिर चाहे वो जनपद स्तर का हो या प्रदेश और राष्ट्र स्तर का हो, वहीं पर कैप्टन सुरेश साहब ने अपने पूर्व सैनिकों की बढ़ती हुई संख्या पर खुशी जताई और पूर्व सैनिकों को जोड़ने का आग्रह किया। विधायक रवीन्द्र सिंह तोमर ने अपने देश के सैनिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि सैनिक देश की सरहद पर तैनात रहते हैं तभी हमलोग आराम की नींद लेते हैं और कहा कि सैनिक देश की मुख्य धुरी हैं, उन्होंने आगे जिला अध्यक्ष तथा सभी जनपद के पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि कुछ और बड़ा करने के लिए साथ साथ समाज सेवा भी जरूरी है, कुछ ऐसे भी कार्य करें जिससे गरीब तथा जरूरतमंद की मदद की जा सके। संगठन के साथ नए जुड़ने वाले सदस्य सूबेदार राजवीर सिंह चौहान और हवलदार राजेश सिंह भदौरिया को जिला अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और संगठन की कैप पहनाई तथा अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया। आज की मीटिंग में विधायक रवीन्द्र सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन जितेंद्र भदौरिया साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, महामंत्री हरपाल सिंह, राकेश यादव साहब, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, विश्राम सिंह, मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, ब्लाक प्रभारी राम शंकर भदौरिया, राम बहादुर सिंह, अवनीश सिंह, बृजेश सिंह चौहान, जगदीश राजपूत, राजवीर सिंह चौहान, राजेश सिंह भदौरिया तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। अंत में श्री भगवानदास ‘प्रशांत ‘ की जोशीली रचना के साथ मीटिंग का समापन किया गया।