Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई, लखनऊ का द्वितीय राष्ट्रीय साहित्यिक समारोह 2024

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई, लखनऊ का द्वितीय राष्ट्रीय साहित्यिक समारोह 2024

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई, लखनऊ का द्वितीय राष्ट्रीय साहित्यिक समारोह 2024

लखनऊ, आगामी 27 अक्टूबर 2024 को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई, लखनऊ एवं सनबीम स्कूल बलिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय साहित्यिक समारोह 2024 का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफे0 संजीत कुमार गुप्ता जी उपस्थित रहेंगे, अति विशिष्ट अतिथिगण के रूप में डॉ0 दीपक पाण्डेय, सहायक निदेशक केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली एवं पूर्व द्वितीय सचिव ( भाषा एवं संस्कृति ) भारतीय उच्चायोग, त्रिनिडाड एवं टोबैगो एवं डॉ0 राम बहादुर मिश्र अध्यक्ष और भारतीय संस्थान एवं भाषा संपादक (त्रिभाषा ) हिंदी अंग्रेजी एवं अवधी, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा प्रतिभा करेंगे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम किशोर उपाध्याय जी (पूर्व आई.आर.ए. एस.अधिकारी )नई दिल्ली करेंगे l इसके अतिरिक्त बलिया के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ0 जनार्दन राय, प्रख्यात पर्यावरणविद, डॉ गणेश पाठक, डा0 फूल बदन सिंह , विभागाध्यक्ष (हिंदी ) कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वरिष्ठ समीक्षक श्री विजय कुमार तिवारी भुवनेश्वर, उड़ीसा, एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के प्रांतीय महासचिव श्री ओम प्रकाश शुक्ला जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचाचीन रहेंगें l सनबीम स्कूल के डायरेक्टर कुंवर अरुण सिंह जहाँ स्वागत भाषण करेंगे वहीं मंच के कोषाध्यक्ष एवं गीतकार श्री रामसनेही वर्मा सजल जी सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगे l कार्यक्रम का संचालन मंच के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस करेंगे l मंच महासचिव श्री नंदकिशोर वर्मा ‘जलदूत ‘ जी, अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करेंगे l

उद्घाटन सत्र के बाद अगले चार सत्रों में बलिया एवं देश के कोने से आए हुए साहित्यकारों का व्याख्यान एवं काव्य पाठ होगा तीन सत्रों में साहित्यिक संगोष्ठी सह परिचर्चा होगी,
सत्र एक,दो एवं तीन में सम्मानित साहित्यकारों को वक्तागण के रूप में आमंत्रित किया गया है।
1 – संगोष्ठी का विषय –
जयशंकर प्रसाद
एक कवि,कथाकार, नाटक कार के रूप में उनकी विशेषताएं
वक्तागण
डॉ0 अशोक द्विवेदी , बलिया
डॉ0 जनार्दन राय , बलिया
डॉ0 कविता कुमारी प्रसाद, वाराणसी
आभार
श्री राम राज भारती , लखनऊ
2 – संगोष्ठी का विषय –
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ;
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के साहित्य में मानवतावाद l
वक्तागण
डॉ0 राम बहादुर मिश्र , लखनऊ
श्री शिव कुमार सिंह कौशिकेय , बलिया
डॉ0 अभय नाथ सिंह, बलिया
श्री ओम प्रकाश शुक्ल, नई दिल्ली ।
3. संगोष्ठी का विषय –
श्री रामदेव धुरंधर [ मॉरीशस] ; के साहित्य में भारतीय लोक संस्कृति एवं भाषा का समावेश
वक्ता गण
श्री राम किशोर उपाध्याय, लखनऊ
डॉ0 दीपक पाण्डेय,नई दिल्ली
श्री विजय कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
श्री श्वेतांक कुमार सिंह, बलिया।
साहित्य समारोह का कुशल संचालन युवा उत्कर्ष मंच उत्तर प्रदेश लखनऊ इकाई के अध्यक्ष राजेश सिंह श्रेयस द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का अंतिम सत्र काव्यांजलि सत्र ( गीतों का झरना ) होगा l जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार सविता सौरभ ( वाराणसी ) करेंगी l मंच पर अतिथि के रूप में विराजमान होंगे श्री बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, बलिया,डॉ0 जयप्रकाश तिवारी लखनऊ,,डॉ0 कादम्बिनी सिंह बलिया एवं डॉ0 श्रीपति यादव,बलिया l

प्रख्यात गीतकार, श्री मुक्तेश्वर पाराशर, मऊ, डॉ0 सुभाष चंद्र रसिया लखनऊ,श्री मनीष मगन जी लखनऊ,श्री महेश चंद्र गुप्त ‘महेश’ लखनऊ , श्री श्वेतांक कुमार सिंह जी बलिया, श्री मृदुल कुमार सिंह मृदुल, अलीगढ,श्री राम स्नेही विश्वकर्मा सजल, लखनऊ,श्री अनिल कुमार मौर्य सचित्र बहराइच , श्री पवन तिवारी जी बलिया, श्री अशोक मिश्रा जी बलिया, श्री देव कुमार सिंह बलिया, श्री नौचंदी तिवारी जी बलिया , श्री अरुण कुमार सिंह अमेठी मैं गीतों की प्रस्तुति करेंगे l
कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार श्री रामदेव धुरंधर जी की नाट्य कृति “जहाँ भी आदमी ” एवं श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ की पुस्तक ‘वीरवर लक्ष्मण मानस के मौन योद्धा’ का विमोचन किया जाएगा l
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगभग तीस हिंदी साहित्यकारों को महर्षी भृगु सम्मान से एवं शोध छात्रों को डॉ0 हजारी प्रसाद द्विवेदी युवा उत्कर्ष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l इनके अतिरिक्त अनूप श्रीवास्तव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की केंद्रीय इकाई द्वारा, विद्यालय के निदेशक,प्रधानाचार्या, प्रशासनिक अधिकारी एवं हिंदी विभाग की विभागध्यक्षा को भी सम्मानित किया जाएगा l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required