Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरक प्रसंग

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरक प्रसंग

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरक प्रसंग
लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन में कई प्रेरक प्रसंग हैं जो उनके सादगी, ईमानदारी, और निष्ठा को दर्शाते हैं। उनमें से कुछ प्रमुख प्रसंग इस प्रकार हैं:
1. ईमानदारी की मिसाल
जब शास्त्री जी रेल मंत्री थे, एक ट्रेन दुर्घटना हुई जिसमें कई लोग मारे गए। यद्यपि यह दुर्घटना तकनीकी खामी के कारण हुई थी और शास्त्री जी की कोई व्यक्तिगत गलती नहीं थी, फिर भी उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह घटना उनकी नैतिकता और जवाबदेही के प्रति गंभीरता को दर्शाती है।
2. सादगी और विनम्रता
शास्त्री जी का जीवन सादगी से भरा हुआ था। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने कोई आलीशान जीवन नहीं अपनाया। वह एक साधारण कपड़े पहनते थे और सरकारी साधनों का बहुत कम उपयोग करते थे। उनके प्रधानमंत्री निवास में बिजली बिल बढ़ने पर उन्होंने खुद ही अपने परिवार से कहा कि कम बिजली का उपयोग करें, ताकि सरकार पर बोझ न पड़े।
3. जय जवान, जय किसान का नारा
1965 के भारत-पाक युद्ध के समय, शास्त्री जी ने देश को संगठित रखने के लिए “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। इससे उन्होंने देश के जवानों और किसानों के महत्व को समझाया। यह नारा आज भी भारतीय समाज में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है और देश के किसानों और सैनिकों की महत्ता को रेखांकित करता है।
4. अहिंसा और धैर्य
जब शास्त्री जी छोटे थे, एक बार उन्हें स्कूल में किराया न दे पाने के कारण सज़ा मिली। शिक्षक ने उनसे कहा कि वह बिना किराया दिए स्कूल नहीं आ सकते। शास्त्री जी ने धैर्यपूर्वक यह निर्णय लिया कि वह पैदल स्कूल जाएंगे। उन्होंने कठिनाइयों का सामना किया लेकिन किसी से शिकायत नहीं की। उनकी यह सहनशीलता और धैर्य उनके जीवन भर का गुण बना रहा।
5. सरलता और निर्णय क्षमता
शास्त्री जी एक बहुत ही शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। लेकिन जब कठिन निर्णय लेने की बात आती, तो वे दृढ़ता और समझदारी से निर्णय लेते थे। 1965 के युद्ध के समय उनकी दृढ़ता और सूझबूझ ने देश को मजबूती दी।
इन प्रसंगों से यह स्पष्ट होता है कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन अनुकरणीय और प्रेरणादायक था। उनकी सादगी, ईमानदारी, और कर्तव्यनिष्ठा हमें आज भी प्रेरित करती हैं।
डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज
प्रवक्ता, असीसी कॉन्वेंट (सी. सै.) स्कूल एटा, उत्तर प्रदेश 207001

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required