साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा बुलन्दशहर द्वारा श्री नारायण समाचार पत्रालय में हिन्दी दिवस कार्यक्रम
आज साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा बुलन्दशहर द्वारा श्री नारायण समाचार पत्रालय में हिन्दी दिवस कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संरक्षक डॉ केशव कल्पांत जी व संस्था अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ‘प्रेम’द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती ऋतु गुप्ता, डॉ साधना अग्रवाल, श्री मदनेश शर्मा, श्री जयप्रकाश शर्मा, डॉ बी डी अवस्थी, श्री वेद प्रकाश गौतम, प्रेम कुमार शर्मा ‘प्रेम’एवं डॉ केशव कल्पांत जी ने काव्यपाठ किया। श्री धनेश शर्मा, श्री हरिश्चन्द्र गुप्ता एवं श्री श्रीचंद गुप्ता जी ने हिंदी विषय पर अपने विचार रखे। सभी ने हिन्दी को व्यवहार में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार शर्मा ‘प्रेम’ने की तथा कुशल संचालन श्री वेद प्रकाश गौतम जी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सचिव बी डी अवस्थी एवं धनेश शर्मा जी जलपान एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी।