रायचूर के रेस चाणक्य विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस।
रायचूर के रेस चाणक्य विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस।
रायचूर नगर के रेस चाणक्य विद्यालय में बड़े हर्ष के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रायचूर नगर के श्री वर्धमान हिंदी स्कूल के हिंदी अध्यापक कवि श्री रमेश मालचिमणे अतिथि के तौर पर विराजित थे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती परिमला जी अध्यक्ष स्थान पर विराजित थी। अपने अतिथि भाषण में श्री रमेश मालचिमणे जी ने कहा की हिंदी देश की राष्ट्रीय एकता की कड़ी है, जो भिन्न-भिन्न भाषाओं को जोड़ती है। यह एक गौरवशालिनी संपर्क भाषा है, इसमें ही राष्ट्रभाषा के सारे गुण निहित है, इसलिए सब लोग हिंदी को अपनाना चाहिए। आज विश्व में हिंदी तीसरे नंबर की भाषा है, और ज्यादा से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं। इसे भारत में ही गौरव मिलना चाहिए इस प्रकार के विचार व्यक्त किए। अध्यक्षिय भाषण में श्रीमति परिमला जी ने हिंदी भाषा का महत्व प्रतिपादन करते हुए, विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ने की प्रेरणा दी। इसके साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
प्रार्थना गीत से यह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया स्कूल हिंदी अध्यापिका ने अतिथि परिचय करवाया, श्री राजेश सर जी ने कार्यक्रम का संचालन किया, हिंदी अध्यापिका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह कार्यक्रम समाप्त हुआ।