Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • दानिका द्वारा पार्श्व गायक मुकेश कुमार की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

दानिका द्वारा पार्श्व गायक मुकेश कुमार की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

दानिका द्वारा पार्श्व गायक मुकेश कुमार की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
जिला कला एवं संस्कृति विभाग कलाकारों को मदद करेगी
औरंगाबाद 28/8/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण संगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में भारत के महान पार्श्व गायक सदाबहार अभिनेता मुकेश चंद्र माथुर की 48 वीं पुण्यतिथि मुकेश की यादें कार्यक्रम के तहत मनाई गई। दानिका के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक मास्टर विकास कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज,विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन सिंहा,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,अरविंद कुमार सिंह, कवि एवं लेखक शिव प्रसाद सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम मुकेश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा गाए गए गीत मानवीय संवेदना को जगाने वाले होते हैं। मुख्य अतिथि तुम्हारा पप्पू राज ने संबोधन के क्रम में कहा कि औरंगाबाद जिला कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के कल्याण के लिए कोष का निर्माण किया गया है। कलाकारों को किसी तरह की कोई समस्याएं हो तो वे जिला कार्यालय में अपनी समस्याओं कोका निदान करा सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति में राजीव कुमार सिन्हा द्वारा एक दिन मिट जाएगा माटी का मोल,अरविंद कुमार द्वारा मेरी तमन्नाओं की जिंदगी संवार दो, मास्टर विकास द्वारा कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,कंचन मिश्रा द्वारा फूल तुम्हें भेजा है खत में, पूनम मिश्रा द्वारा दुनिया बनाने वाले, अंजली सिंह द्वारा प्यार का एक नगमा है, शिवांगी सिंह ने किसी राह में, गायक अमित कुमार सिंह ने चल अकेला चल,गुनगुन कुमारी, सारिका सिंह,खुशबू कुमारी, निहारिका कुमारी पल्लवी कुमारी, प्रिंस कुमार,मनीष कुमार,धनंजय कुमार सहित अन्य कलाकारों में बेहतरीन प्रस्तुति दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required