पूर्व सैनिकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
पूर्व सैनिकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
इटावा, पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया एवं संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब के साथ पूर्व सैनिक संगठन ने बड़ी धूमधाम के साथ 78वाँ स्वतंत्रता दिवस कई स्थानों पर मनाया। मुख्यतः सभी पूर्व सैनिकों ने सुबह 8 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जाकर कर्नल हियातुल्ला साहब के साथ तिरंगा फहराने के बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अंत में मीटिंग हॉल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कुछ जरूरी बातों पर विचार किया गया तथा कैप्टन सुरेश सिंह साहब के साथ सभी ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर कर्नल हयातउल्ला साहब, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन अनिल अवस्थी, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, रामबाबू, राधा रमन, उपेंद्र सिंह, भगवानदास ‘प्रशांत, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह, विश्राम सिंह, सोहन लाल, सर्वेश सिंह तथा बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।