कौशल्या देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कौशल्या देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
औरंगाबाद 25/7/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम यारी में प्रसिद्ध कवि एवं लेखक विनय मामूली बुद्धि के पूजनीय दादी कौशल्या देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।देव प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम कौशल्या देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात उनके सम्मान में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा एवं संबोधन के क्रम में कहा कि वे एक कर्मठी एवं धर्म परायण महिला थी।धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करती थी।शिक्षा के प्रति उनकी गहरी अभिरुचि थी।साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने वालों को मदद किया करती थी। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी,शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष नागेंद्र केसरी,शिक्षक संघ के नेता समाजसेवी अशोक पांडेय,कविवर अनुज बेचैन, शिक्षक उज्जवल रंजन,वरीय अधिवक्ता योगेश मिश्रा, समाजसेवी अशोक पाठक,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,पत्रकार राज पाठक ने संबोधन के क्रम में कहा कि कौशल्या देवी मिलनसार एवं मृदुभाषी महिला थी। मौके पर अजीत मिश्रा,सतीश मिश्रा, विकास मिश्रा,देव विकास परिषद के महासचिव सौरव रंजन मिश्र, अनुपम मिश्र,विमला देवी,रेणू मिश्र, उमा मिश्रा,रेणू पाठक, वंदना मिश्र, मंजरी मिश्र, सुप्रिया मिश्रा, वत्सल श्री,वेदांत दत्त, मानवी सहित अन्य उपस्थित थे।