आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन का आयोजन
आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन का आयोजन
भोपाल – रीजनल साइंस सेंटर में आज ” आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन ” भोपाल द्वारा ” बाबा नानक प्रेरणा सेवा समिति “, भोपाल के सौजन्य से परवरिश द म्यूजियम स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन और स्कूल जाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल बैग्स बांँटे गए ।
इस कार्यक्रम में आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री ने बच्चों को बधाइयांँ दी और सही दिशा चुनने, अच्छी पुस्तकें पढ़ने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही।
” मुस्कानें आरंभ से अनंत तक ” उद्देश्य को शामिल रखते हुए सामाजिक सरोकार के इस कार्यक्रम में आरंभ टीम से साहित्यकार निरुपमा खरे और मधुलिका सक्सेना, शामिल रहे। लगभग 20 बच्चों को स्कूल बैग्स प्राप्त करके हर्ष हुआ और उन्होंने अपनी खुशी अभिव्यक्त की। कार्यक्रम में परवरिश द म्यूजियम स्कूल की डायरेक्टर शिवानी घोष भी उपस्थित रहीं।
आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन बच्चों के लिए ऑफलाइन/ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करता है । बच्चों और युवाओं, महिलाओं की काउंसलिंग हेतु भी आरंभ प्रयासरत है। बाल प्रतिभा श्रृंखला के अंतर्गत स्कूलों में हिंदी लेखन, पठन-पाठन को प्रोत्साहित करता है।
आरंभ के विभिन्न सामाजिक सरोकार अभियान को सहयोग देने वाले
सदस्यों और शुभचिंतकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।