सारधा मे गुरू पूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न
सारधा मे गुरू पूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न
लोरमी – गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मानस मंच सारधा एवम शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।मानस मंच मे पंडित अनिरुद्ध शुक्ल, डाक्टर सत्यनारायण तिवारी, बुधराम चन्द्रसेन, गजानन सिंह राजपूत, टीकाराम राजपूत, उमेदा साहू, उदेराम चन्द्रसेन, बसंत चन्द्रसेन, जयपाल सिंह, नंदलाल सिंह बबलु सेन का स्वागत अंगवस्त्र श्रीफल,माल्यार्पण व तिलक लगाकर सदाबहार मानस समिति सारधा द्वारा किया गया। डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी ने भारत को सदियो से विश्व गुरू बतलाते हुए सभी दीक्षा, शिक्षा,माता ,पिता,सहित चौबीस गुरुओ का सम्मान करने का आग्रह किया।पंडित अनिरुद्ध शुक्ल ने गुरू महिमा पर प्रकाश डाला।इधर शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे भी संयुक्त रूप से गुरू पूजन पूर्णिमा महोत्सव मे शैक्षिक समन्वयक केशव चौहान, प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल शिक्षक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी,संतोष कुमार गहरे,नरसिंह राठौर, कमलेश साहू श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती सरिता साहू,श्रीमती अनुसुईया राजपूत, श्रीमती जयन्ती राजपूत, सु श्री नेहा गुप्ता श्रीमती विमला विश्वकर्मा ,व श्रीमती सरोज राजपूत का श्री फल व कलम भेट कर सम्मान किया गया। केशव चौहान ने गुरूओ की महिमा पर प्रकाश डाला।प्रदुम्न राम पटेल ने गुरूओ के सम्मान करने का आग्रह किया।डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी ने गुरूजी को शिष्यो के निर्माण के लिए ब्रम्हा, पालन करने वाला विष्णु तथा शिष्यो के अज्ञान का संहार करने वाला शंकर तथा सभी का कल्याण करनेवाला ईश्वर बतलाया। संतोष गहरे नरसिंह राठौर, व सु श्री नेहा गुप्ता ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर दोनो शालाओ के सैकड़ो छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम मे भाग लिया।