बृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ।
बृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ।
लखनऊ, दिनांक 05.07.24 को प्रारंभ हो रहे वृक्षारोपण के विशेष अभियान के दृष्टिगत जवाहर भवन स्थित नेहरू वाटिका में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक श्री संतोष कुमार,राज्य संपत्ति निदेशालय, जवाहर भवन, लखनऊ ने वृक्षारोपण किया तथा वृक्षों की उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश डाला। व्यवस्थाधिकारी प्रदीप यादव जी ने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया तथा उद्यान के सौंदर्यीकरण हेतु प्रतिबद्धता दर्शाई। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के साथ मिलकर इस उद्यान को सुंदर और दर्शनीय बनाया जायेगा। वाटिका के रखरखाव के भी सतत प्रयत्न किए जायेंगे जिससे कि आने वाले समय यह उद्यान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनें। इस अवसर पर व्यवस्थाधिकारी इंदिरा भवन श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री रोहित बाजपेई एवं अन्य जवाहर भवन, इंदिरा भवन में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें एवं वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया ।