शक्ति दायिनी, ममतामई मां कामाख्या का महिमा अपरम्पार है।
शक्ति दायिनी, ममतामई मां कामाख्या का महिमा अपरम्पार है, जो भी मां को नतमस्तक होता, समझो उसका होना कल्याण है,– इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,नव नगद ना तेरह उधार चाहिए,आपका मुझे तो बस प्यार चाहिए, ऐसे वैसे चलोगे तो डुब जाओगे, मंजिल पाने को संस्कार चाहिए — सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध सहित अनेकों भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रचनाकारों ने सर्वदलीय गौ रक्षा मंच एवं मिशन जामवंत से हनुमान जी द्वारा आयोजित जिला पत्रकार समिति हाल, सिद्धेश्वर नगर, तुलसी सागर, लंका, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय ओम् जय मां कामाख्या कवि सम्मेलन एवं ओम् जय मां कामाख्या सम्मान समारोह में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संरक्षण और सर्वदलीय गौ रक्षा मंच साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन /संचालन में, साहित्य चेतना समाज-गाजीपुर के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर के अध्यक्षता में काशी के प्रख्यात कवि एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व प्रबंधक गिरीश पाण्डेय मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उक्त आयोजन का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात वाराणसी मण्डल के पूर्व अपर आयुक्त – एडिशनल कमिश्नर एवं प्रख्यात कवि डॉ. ओम् प्रकाश चौबे – ओम् धीरज ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मंचीय एवं आनलाईन ओम् जय मां कामाख्या सम्मान भेंट करने के उपरांत दोनों प्रमुख अतिथि द्वय ने अपने -अपने संबोधन में कहा कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता नहीं कुमाता नहीं,हम सबको को जीवन दायिनी, शक्ति दायिनी माता और परमपिता परमेश्वर के कृपा दृष्टि के लिए अपने आचार, विचार, संस्कार को सदैव सार्थक सोच, सकारात्मक पहल करके सर्वे भवन्तु सुखमय, सर्वे सन्तु निरामया के सद्भावना के साथ अपने मानव जीवन को सार्थक बनाने की जरूरत है। प्रमुख संरक्षक सूर्य कुमार सिंह एवं प्रमुख संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं को अपने अन्दर समाहित करने वाली स्वदेशी गौ माता एवं उनके गौवंश के संवर्धन के लिए सदैव हर संभव तत्पर रहने का आह्वान किया।आयोजन के अध्यक्ष कवि अमरनाथ तिवारी अमर ने पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास करते रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रीन मैन डॉ. अरविन्द कुमार यादव, हरिओम सिंह यादव, इंजीनियर सुरेन्द्र यादव ने स्वागत गान के साथ-साथ स्वदेशी गौवंश की रक्षा और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को हरियाली लाने के लिए आह्वान किया। विशिष्ट कवियों में महाकाव्य रचयिता कामेश्वर द्विवेदी, डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, डा. विजय नारायण तिवारी,औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह,त्रिवेणी स्वराज, अशोक राय, लोकतंत्र सेनानी ओमप्रकाश अरूण,ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय – सोनभद्र, कन्हैया लाल गुप्ता – प्रधानाचार्य, कृष्णा नन्द दूबे गोपाल, विनय पाण्डेय बहुमुखी, दिनेश शर्मा, डॉ. बालेश्वर विक्रम , अमिताभ अनिल, हरिशंकर पाण्डेय,संजय कुमार पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी – अयोध्या, अनुपम कुमार पाण्डेय – आजमगढ़, प्रोफेसर रणविजय सिंह, दिवाकर पाठक – हजारी बाग – झारखंड, सूर्य प्रकाश राय, युवा कवि चिदाकाश सिंह मुखर, रघुवंश नारायण सिंह,होसिल कुमार राय, कुंजबिहारी राय, संजीव कुमार पाण्डेय, कृष्णानंद उपाध्याय, राजेश कुमार शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव,वंशनारायण राय, मधुसूदन राय ने अपनी रचनाओं,सदविचारों से गौ रक्षा और पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति का आह्वान किया। श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, रणविजय सिंह, श्रीकांत पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मिशन जामवंत से हनुमान जी के संरक्षक, कवि हरिशंकर पाण्डेय को खालिसपुर इण्टर कालेज गाजीपुर का उप प्रबंधक मनोनीत होने पर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, रूद्राक्ष माला आदि भेंट करके स्वागत किया गया। अध्यक्षता अमर तिवारी अमर, संचालन इंद्रजीत निर्भीक, धन्यवाद आभार श्रीकान्त पाण्डेय एवं प्रोफेसर रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।