दानिका संगीत महाविद्यालय शाखा अम्बा का उद्घाटन 11 अगस्त को
दानिका संगीत महाविद्यालय शाखा अम्बा का उद्घाटन 11 अगस्त को
औरंगाबाद 9/8/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय का शाखा कार्यालय का शुभारंभ 11 अगस्त को कुटुंबा प्रखंड के अम्बा हरिहरगंज रोड स्थित कुमार डेकोरेशन के मालिक के आवास पर किया जाएगा।इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार उर्फ दानिका महाराज एवं प्रवक्ता सुरेश विद्यार्थी ने कहा कि दानिका संगीत महाविद्यालय पूरे जिले में अपनी शाखा के विस्तार के लिए कृत संकल्पित है इस क्रम में अंबा में इसकी शाखा खोली जा रही है इसके पूर्व देव, रफीगंज सहित अन्य प्रखंडों में भी इस महाविद्यालय की शाखा संचालित होती है। इस कालेज में जूनियर डिप्लोमा,सीनियर डिप्लोमा, संगीत प्रभाकर, संगीत प्रवीण सहित अन्य डिग्रियों की सुचारू पूर्वक पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही साथ यह भी बताया कि प्रैक्टिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 1 वर्ष के अंदर इस विद्यालय से 67 विद्यार्थी बिहार लोक सेवा आयोग के संगीत शिक्षक परीक्षा में चयनित हो चुके हैं।