तुलसी मानस प्रचार समिति के तत्वावधान में एच. बी. महाविद्यालय विजयनगर द्वारा आयोजन
तुलसी मानस प्रचार समिति के तत्वावधान में एच. बी. महाविद्यालय विजयनगर द्वारा आयोजन
(मानस गान प्रतियोगिता 10 अगस्त 2024 को)
जबलपुर– तुलसी मानस प्रचार समिति,विप्रकुल परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एच बी महाविद्याल द्वारा मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त 2024 को दिन में 11:30 बजे से एच.बी. महाविद्यालय विजयनगर में किया गया है। जिसमें महिला मंडल, पुरूष मडंल को पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार नगद राशि के रूप में प्रदान किये जायेंगे। संयोजक श्रीमती दुर्गा चौबे ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता आचार्य भागवत दुबे करेंगे। प्रत्येक मंडली को मानस गान हेतु अधिकतम 10 मिनिट का समय प्रदान किया जायेगा। मंडली में अधिकतम 8 सदस्य शामिल रहेंगे। जिन्हें वाद्य यंत्र स्वत: लाना होगा। आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक मंडली को मार्ग व्यय भी प्रदान किया जाएगा।समिति से श्रीमती दुर्गा चौबे, के.एल.चोपड़ा,राजेश पाठक प्रवीण, दिव्या चौबे,डा.निशा खंपरिया ने मानस प्रेमियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।