ठाकुर शिवप्रताप सिंह जयंती समारोह उज्जैन में साहित्यकारों श्री दिनेश दानिश का सम्मान।
ठाकुर शिवप्रताप सिंह जयंती समारोह उज्जैन में साहित्यकारों श्री दिनेश दानिश का सम्मान ।
उज्जैन । देश के ख्यात नाम पत्रकार ठाकुर शिवप्रताप सिंह जयंती समारोह में दिनांक 25/6/24 मंगलवार को स्थानीय होटल सुराना पेलैस फ्री गंज उज्जैन में आयोजित किया गया जिसमें उज्जैन शहर के ख्यात नाम साहित्यकारों में श्री राम चन्द्र धर्मदासानी जी, श्री अशोक भाटी जी, श्री आनंद चतुर्वेदी जी , डा जिया राना जी, माया मालेन्द्र जी, श्री शाहनवाज असीमी , श्री आशिष अश्क जी श्री कुमार संभव उज्जैन के अलावा इन्दौर महानगर से पधारे श्री दिनेश दानिश इन्दौर को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री डा शिव चौरसिया जी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्री डॉ शैलेन्द्र शर्मा जी (विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक) थे साथ ही मंचासिन ठाकुर अनिल सिंह चन्देल संचालन श्री डॉ रफीक नागौरी ने किया तथा आभार श्री चन्देली जी माना।
चित्र में इन्दौर महानगर के साहित्यकार ,शायर श्री दिनेश दानिश को सम्मानित करते हुए अतिथिदव्य ।