स्मृति वन राज किशोर नगर में सम्पन्न हुआ वृक्षारोपण ।
स्मृति वन राज किशोर नगर में सम्पन्न हुआ वृक्षारोपण ।
प्राकृति को हरा- भरा बनाने में हमारी आपकी भूमिका अहम किरदार निभाती है ।आज स्मृति वन राज किशोर नगर बिलासपुर में अर्ली राइजर ग्रुप द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा नीम ,अशोक, सीसम एवं पीपल के लगभग 100 वृक्ष सुचारू रूप से लगाकर कार्य संपन्न किया गया। इसमें अहम भूमिका प्रातः मार्निंग वाक पर आने वाले सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग के साथ कार्य को सफल किया गया ।आगे भी पौधों की देख -रेख का संकल्प लिया गया।स्मृति वन को सुविधा की दृष्टि से सम्पन्न करने हेतु पीने के पानी के लिए वाटर फिल्टर एक्सरसाइज करने के लिए ओपन जिंम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होने से यहां के नगरवासी और भी लाभान्वित होंगे ।अर्ली राइजर ग्रुप के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सदस्यों का हृदयतल से आभार एवं धन्यवाद ।