Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • *लखनऊ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे

*लखनऊ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे

लखनऊ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में इटावा के बच्चों ने जीते पदक, इटावा के चार प्रशिक्षकों को रेफरी एवं जज की बी श्रेणी एवं कोच मो. कफील को ए श्रेणी की परीक्षा पास की, उन्हें राज्य स्तरीय रेफरी एवं जज के लिए क़्वालीफाई, मिला सम्मान।*
6 से 8 दिसंबर 2024 को लखनऊ के चौक स्टेडियम हाल में संपन्न हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप जिला कराटे क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद कफील ने अपनी कराटे टीम का नेतृत्व करते हुए जिले से चयनित 3 बच्चों ने प्रतिभा कर मेडल जीते और इटावा का नाम रोशन किया। 10 वर्ष – 35 कि.ग्राम भार वर्ग में जैनव फातिमा ने रजत पदक तथा 9 वर्ष +30 कि.ग्राम भार वर्ग में खुश नूर ने कांस्य पदक जीता। वही 10 वर्षीय +30 कि. ग्राम भार वर्ग में अनन्या को प्रतिभा प्रमाण पत्र से संतोष करना पड़ा। पहले दिन आयोजित राज्य स्तरीय रेफरी और जज की परीक्षा में मोहम्मद कपिल ने रेफरी और जज ए ग्रेड तो वही फैजान कुरैशी कोषाध्यक्ष संध्या सक्सेना मनीष कुशवाहा और खुशी सागर ने जाज बाई श्रेणी की परीक्षा पास की। सभी को उत्तर प्रदेश करते संघ के सचिव श्री जसपाल सिंह और रेफरी कमीशन के अध्यक्ष श्री अनूप द्वारा रेफरी शिप बैजbएवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कराटे संघ इटावा के अध्यक्ष मोहम्मद कपिल ने प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required