पापा!आप के जैसा इस दुनियाँ में दूजा और कोई नहीं….
पापा!आप के जैसा इस दुनियाँ में दूजा और कोई नहीं….
मेरे प्यारे पापा! आप परिवार की खातिर सदैव संघर्ष करते रहे है। आप से हमने बहुत कुछ सीखा व जाना है। सच बताऊं तो पापा आप ही हमारे असली सुपर स्टार है। आप हो तो हम है और जीवन में खुशियाँ और समृद्धि है। आप का सम्मान हम सभी का सम्मान है। आप खूब यश और नाम कमाये यही हमारी दिल से इच्छा है।ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ व तंदुरुस्त रखे।पापा आप है तो हमारी सारी जरुरतें व शौक आसानी से पूरे हो पाते है।आप से ही हमारा ये सारा जहां है “पापा”! आप जैसे भी हो, दुनियाँ के सबसे अच्छे पापा हो क्योंकि आपके जितना प्यार शायद ही इस दुनिया मे कोई और पिता अपने बच्चों से करता होगा। आप साथ में होते है तो ये सारी दुनिया हसीन लगती है। आप से ही हमारे जीवन की समां रोशन और रंगीन है। आप और आपका हर एक एहसास हमारे लिए इतना खास होता है कि हम उसे शब्दों में बयां नही कर सकते पापा। शायद, इसीलिए ही एक पिता कभी अपने बच्चो को दुखी व दर्द से तड़पते हुये नहीँ देख सकता। क्योंकि वो पिता-बच्चो के बीच की ममता व स्नेह अपने आप मे ही बहुत अद्भुत होता है। शुरु से ही आपने हमें बहुत ही अच्छी परवरिश, शिक्षा, संस्कारो पर ध्यान दिया। हमें अच्छे और सच्चे होने का गर्व है। आज हम आपकी ही छाँव में और सीख से कामयाबी की तरफ अग्रसर है। हर जगह आपकी दी हुई शिक्षा व संस्कार साफ-साफ प्रतिबिंबित हो जाते है। हमें हमेशा ऐसा माहौल प्रदान किया जिससे हमें हमेशा सकारात्मक व अच्छे होने की टिप्पणी मिलती है। पापा आपने बेटा बेटी का भेद किये बिना मेहनत कर पढाया-लिखाया, जिससे हम अपने पैरों पर खड़े होकर संभलना सीख पाये। वास्तव मे पापा! मेरे जीवन में आप जैसा कोई अन्य हो नही सकता और ना ही आपकी जगह ले सकता है। बचपन से ही वो स्नेह, दुलार और प्रेरणादायी कहानियां व कविताएं मुझे आज भी अविभूत कर देती है। सच मे पापा! आप जितना संघर्ष शायद ही किसी और ने किया हो।पापा मैं आपकी जितनी भी तारीफ करू कम है।आप ने अपने जीवन में जितने भी संघर्ष किये है उसी के फलस्वरुप आज आप एक अच्छे शिक्षक बने हुये है और सरकारी नौकरी के हकदार है। आप मेरे पिता ही नहीं बल्कि संरक्षक,मार्गदर्शक और गुरु है इस बात का हमें आप पर बहुत गर्व है। आप हमारे परिवार की आन-बान-शान थे, हो और हमेशा रहोगे।हमें आपसे बहुत प्रेम है। आप दीर्घायु हो पापा! ऐसी हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है। आपको हमारी भी उम्र लग जाए। आपका प्रेम व सहयोग सदैव हम बच्चों पर यू ही बना रहे ऐसी कामना के साथ
आपकी प्यारी बिटिया
दीपिका मोयल “दीप”
जोधपुर ,राजस्थान