Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • ए के सिंह कॉलेज, जपला में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण तथा संभाषण कार्यक्रम सम्पन्न

ए के सिंह कॉलेज, जपला में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण तथा संभाषण कार्यक्रम सम्पन्न

ए के सिंह कॉलेज, जपला में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण तथा संभाषण कार्यक्रम सम्पन्न

पलामू – ए के सिंह कॉलेज जपला में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण तथा संभाषण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बर्सर प्रो. शशि भूषण ने तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। रिंकी कुमारी ने अपने विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत की तथा शशि रंजन ने पौधों के रोपण एवं जल संरक्षण पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रो. डॉ. आलोक रंजन कुमार ने अपने संभाषण के उपरांत स्वरचित तीन कविताएं — प्रकृति का सुलगता आवरण, पर्यावरण दिवस मनाना है तथा आदि धरती जल रही है का काव्य पाठ किया। इसके उपरांत प्रो. डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा ने पर्यावरण बचाओ पर अपने संभाषण प्रस्तुत किये। संभाषण सत्र के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के अंतर्गत प्रो. शशि भूषण ने पेड़ लगाने तथा प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं का सदुपयोग करने पर प्रकाश डाला तथा दुरुपयोग से बचने के लिए हिदायत दी। इसके पश्चात आभार और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राहुल कुमार सिंह ने किया और अध्यक्ष के आदेश से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें आंवला , तुलसी, अशोक तथा नीम के पेड़ के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राएं तथा दर्जनों शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required