फिर मत कहना कि हम व्यापारी संस्था के किसी भी प्रतिनिधि को सरकार में शामिल होने का मौका नहीं मिला (कैट) पी सी भरतिया
दिनांक – 21/05/24
फिर मत कहना कि हम व्यापारी संस्था के किसी भी प्रतिनिधि को सरकार में शामिल होने का मौका नहीं मिला (कैट) पी सी भरतिया
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सी भरतिया ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल जी को हिंदुस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक मार्केट चांदनी चौक से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से टिकट दिए जाने पर पूरे हिंदुस्तान भर से व्यापारियों में बड़ा ही उत्साह है।
*मेरे सांसद बनते ही मार्केट में रेडी पट्टे पर एवं दुकान की पट्टी पर बैठकर चौपाल लगाकर आपकी समस्याएं सुनूंगा यह वादा रहा (प्रवीण खंडेलवाल)*
कैट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि कैट के अलावा देश के कई बड़े छोटे व्यापारी संस्थाओ का समूह उनके समर्थन में सहयोग कर रहा है हर प्रदेश और जिला स्तर की इकाई से लोग दिल्ली के चांदनी चौक जाकर खंडेलवाल जी के प्रचार प्रसार कर रहे है और सभी को विश्वास है कि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ जीत उपलब्ध होनी चाहिए ताकि भविष्य में राष्ट्रीय नए मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सके।
*व्यापारिक संगठनों की आवाज अबकी बार 400 पार (भरतिया)*
कैट प्रदेश संगठन महामंत्री गोविंद दास असाठी ने कहा कि छतरपुर एवं उसके आसपास पूरे बुंदेलखंड से कैट के अलावा कई व्यापारिक छोटे-बड़े संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली जाकर उनका प्रसार प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है एवं यहां बैठकर भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रचार प्रसार पर पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं।
कैट वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि खंडेलवाल जी कैट में कई विगत वर्षों से वर्षों से कैट के अलावा भी कई व्यापारिक छोटी-बड़ी संस्थाओं को मार्गदर्शन देते रहे हैं और हम व्यापारियों की आवाज विगत कई वर्षों से सरकार के समक्ष रखते रहे हैं व्यापारियों के हित में कई बदलाव उन्हीं के कहने पर सरकार द्वारा किए गए हैं।
कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी ने बताया कि वह एक व्यापारी का दर्द पूर्ण रूप से जानते हैं एवं सरकार द्वारा व्यापारियों के हित की रक्षा को देखते हुए उन्होंने और अन्य कई नीतियां में संशोधन करने की मांग सरकार के समक्ष रखी और उस पर कई संशोधन भी किए गए है।
*खंडेलवाल जी चांदनी चौक के ही नहीं पूरे देश के व्यापारी संगठन के नेता है (सेठी)*
कैट प्रदेश महामंत्री दीपक सेठी ने कहा कि प्रवीण खंडेलवाल जी हम व्यापारियों की आवाज को बुलंद कर नई सरकार बनने पर सरकार के समक्ष रख सकेंगे ताकि हिंदुस्तान के व्यापार और ऊंचाइयों पर पहुंच सके छोटे से छोटे गली कूचे के दुकानदारों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी भविष्य में ना हो वह सरकार की बनाई गई नीतियों का सरकार द्वारा एमएसएमई के तहत एवं अन्य स्कीमों का जमीनी स्तर पर फायदा पहुंच सके ऐसा वादा किया गया है।
*प्रदेश के व्यापारियों ने प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली चांदनी चौक बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए कमर कस ली है*
सेठी ने बताया कि प्रवीण खंडेलवाल जी ने कैट मध्य प्रदेश के एवं जबलपुर व्यापारियों के दिल्ली जाकर उनके चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने हम व्यापारियों से बड़े ही आदरपूर्वक, सम्मान पूर्वक,भावुक होकर आग्रह किया कि इतनी गर्मी में आप व्यापारी भाई अपना व्यापार छोड़कर मेरे लिए इतना सब सहयोग करने आने को तैयार हैं इसका मैं दिल से धन्यवाद देता हूं आप लोगों का हमेशा ऋणी रहूंगा ।
प्रदेश के सभी प्रांत
महाकौशल, बुंदेलखंड, विन्द,चंबल, मालवा, के सभी जिला स्तर की व्यापारी संस्थाओं ने मिल कर कहा कि जो भी व्यापारी वर्ग दिल्ली चांदनी चौक के व्यापारियों से व्यापार करता रहा है दिल्ली की कई अन्य व्यापारिक संस्थाएं एवं उनके रिश्तेदार, दोस्त गण अगर दिल्ली में रहते है तो वह उन्हें स्वयं फोन करके खंडेलवाल जी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए अवश्य आग्रह करें दूर बैठकर व्यापारियों का इतना सहयोग भी उनके लिए बहुत होगा।
*प्रवीण खंडेलवाल ने उद्यमी महिलाओं के लिए क्या कहा (चोहान)*
कैट प्रदेश कार्यकारिणी कोऑर्डिनेटर (महिला विंग) सीमा सिंग चौहान ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश का कोऑर्डिनेटर बनाने एवं राष्ट्र स्तर पर भी कार्यकारिणी में शामिल कर आभार प्रकट करते हुए बताया कि मैने उद्यमी महिलाओं के लिए उनके व्यापार में हो रही कई प्रॉब्लम्स जब खंडेलवाल जी के समक्ष रखी गई उन्होंने उद्यमी महिलाओं की सभी प्रॉब्लम्स को सुन सरकार के समक्ष रखने का वादा किया गया। एवं कहां की हमारी सरकार बनते से ही उद्यमी महिलाओं को भी एमएसएमई एवं कई और नई योजनाओं के तहत लाया जाएगा ताकि देश की महिलाएं पुरुषों के अनुपात में बराबर से खड़ी हो सके।
कैट जबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी ने प्रदेश एवं महाकौशल की कई व्यापारिक संस्थानों से आग्रह किया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाने में सभी व्यापारीयों को एक जुट होकर बीजेपी प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं एवं अपना सहयोग प्रदान करें एवं कैट राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली चांदनी चौक प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल जी के द्वारा किए जा रही जन सभाएं, रैली एवं उनकी फोटो सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब चैनल एवम व्हाटसप पर लाइक कर अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर प्रचार करें ताकि इस बार दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने और सभी व्यापारिओ की आवाज़ बने दिल्ली चांदनी चौक के प्रत्याशी खंडेलवाल जी को रिकॉर्ड तोड़ विजय बनाएं ताकि दिल्ली के लिए एक इतिहास रच जाए ।
*दिल्ली चांदनी चौक भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कुछ समय पहले जबलपुर आने पर क्या कहा*
कैट जबलपुर जिला सचिव मनु शरत तिवारी ने बताया कि चंद कुछ महीना पहले ही जब खंडेलवाल जी का पहली बार जबलपुर आगमन हुआ था तब हम सभी कैट टीम के सदस्य एवं अन्य व्यापारी संस्थाओं के सदस्य से मुलाकात कर वह बहुत प्रसन्न हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा कि मैं जबलपुर पहली बार आया हूं बहुत जल्द ही मैं दोबारा फिर जबलपुर आऊंगा और आप लोगों की जो भी राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक समस्याएं है उससे सरकार के समक्ष रखूंगा। मनु ने कहा किन हम व्यापारियों की बुलंद आवाज बनेंगे प्रवीन खंडेलवाल यह पूरे हिंदुस्तान के व्यापारी संस्थाओं एवं उन सब से जुड़े लोगों को पूर्ण रूप से विश्वास है।
दीपक सेठी
कैट प्रदेश महामंत्री
9826162271