मग परिषद्, देवधाम की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
मग परिषद्, देवधाम की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
औरंगाबाद 21/5/24
मग परिषद्, देवधाम, औरंगाबाद की जिला स्तरीय बैठक अदरी नदी के समीप शिव मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संरक्षक श्री गुप्तेश्वर पाठक जबकि संचालन प्रख्यात साहित्यकार श्री धनंजय जयपुरी जी ने किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग दो दर्जन सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले भर के सभी प्रखंडों में चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत जिला स्तरीय चुनाव कराए जाएंगे।ज्ञातव्य हो गोह एवं हसपुरा प्रखंड के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। शेष प्रखंडों के चुनाव हेतु पर्यवेक्षक के रूप में क्रमश: श्याम नन्दन मिश्र, गुप्तेश्वर पाठक, धनंजय जयपुरी, विशाल मिश्र, वासुदेव मिश्र, रवीन्द्र कुमार मिश्र, सुभाषचन्द्र पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि शीघ्र ही बैंगलोर मग-परिवार द्वारा मग-परिषद् देव को कम्प्यूटर उपलब्ध कारण जाएंगे जिनके माध्यम से मग परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित हो जाने पर नियमावली तैयार कर सभी प्रखंड कार्यकारिणी से अनुमोदन करवा कर निबंधन करवाने का निर्णय लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सप्ताह दिवंगत हुए मग परिवार के इंदूभूषण मिश्र(शिवपुर), परशुराम जी का पुत्र)बाकन)’ शिवचरण मिश्र की धर्मपत्नी (दुधार), गणेश पाण्डेय(फूलडीहा), उमेश मिश्र(आमस) दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बैठक में उपरोक्त लोगो के अलावा साकेत कुमार मिश्र,धनन्जय पाण्डेय,मदन गोपाल मिश्र,रौशन कुमार मिश्र, गौतम कुमार मिश्र, निरंजन कुमार पाठक, अनिल कुमार मिश्र,ई0 बीरेंद्र कुमार पाठक,अनुज बेचैन,सहेन्द्र मिश्र, विश्वरंजन मिश्र,नवीन मिश्र, धनंजय पाठक, अंशु पाठक, सुधांशु पाठक उपस्थित रहे।