सशक्त हस्ताक्षर का वार्षिक सम्मेलन 26 मई को
सशक्त हस्ताक्षर का वार्षिक सम्मेलन 26 मई को
जबलपुर – कला, साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित संस्कारधानी की क्रियाशील संस्था सशक्त हस्ताक्षर वार्षिकोत्सव समारोह दिनांक 26 मई 2024 को दोपहर 03.00 बजे से कला वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवर ताल जबलपुर में आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि संगीत श्रोता समाज के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार तिवारी सागर होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरिशंकर दुबे करेंगे। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट प्रभा खरे, रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक, राजेश पाठक प्रवीण व राजकुमारी रैकवार राज हैं।
संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बताया कि इस समारोह में सशक्त हस्ताक्षर की स्मारिका व काव्य कस्तूरी राज का विमोचन होगा। द्वितीय सोपान में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन है।
सशक्त हस्ताक्षर के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी व अरुण शुक्ल अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ मुकुल तिवारी व महासचिव जी. एल. जैन, सहसचिव तरुणा खरे व आरती पटेल ने साहित्य प्रेमियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।