प्रेरणा ने उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया
हैदराबाद – हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में काम कर रही संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की कड़ी में समाज, साहित्य, शिक्षा व पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ ए. के. खाण्डे अनूपपुर, राम दयाल बैरवा केकड़ी राजस्थान व पांडुरंग कामत शहापुर बेलगावी कर्नाटक को प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान 2023, हिमांशु पाठक गढ़वा झारखंड को प्रेरणा हिंदी प्रेमी सम्मान 2023, पी.यादव ओज झारसुगुड़ा उड़ीसा को प्रेरणा हिंदी भक्त सम्मान 2023, आलोक कुमार त्रिपाठी लखनऊ को प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान 2023 व दुष्यंत धुलिया करगीरोड कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को प्रेरणा समाजसेवी सम्मान 2023 प्रदान किया है।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 08.12.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ ए. के. खाण्डे, राम दयाल बैरवा व पांडुरंग कामत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं व हिंदी प्रचार में भी सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं। युवा कवि हिमांशु पाठक की हाल में ही काव्य तिलक काव्य संग्रह का दिल्ली में विमोचन हुआ है और यह किताब काफी चर्चा में रही है। पी. यादव ओज की टोही टोकरी को भारत सरकार से मान्यता व संरक्षण मिला है। आलोक कुमार त्रिपाठी पत्रकारिता के साथ हिंदी प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैं। दुष्यंत धुलिया एक युवा है और कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है।
डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी प्रेरणा स्रोत, डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार, संतोष कुमार पाठक व राजकुमारी रैकवार राज ने सभी सम्मानित जनों को बधाई दी है।
1 Comment
नमस्कार !