नारायणी साहित्यिक अकादमी जब तक रहेगी जग में हिंदी मेरा हिंदुस्तान रहेगा
नारायणी साहित्यिक अकादमी
जब तक रहेगी जग में हिंदी मेरा हिंदुस्तान रहेगा
8-9-2024 को नारायणी साहित्य अकादमी की मासिक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती सीमा गर्ग ‘मंजरी’ जी के संयोजन में वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं साहित्यकार आ. विनय नोक जी के निवास स्थान क्वींसलैंड पार्क कालोनी में किया गया। संस्था की यह मासिक गोष्ठी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस को समर्पित रही। यह मासिक गोष्ठी वरिष्ठ साहित्यकारा आ. रेखा गिरीश जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि पद पर नरेंद्र त्यागी जी आसीन रहे। गोष्ठी का खूबसूरत संचालन बृजकिशोर ‘राहगीर’ जी ने किया। गोष्ठी में उपस्थित सभी साहित्यकार सदस्यों की बहुत खूबसूरत प्रस्तुतियाँ रही। गोष्ठी में उपस्थित सभी कवि- कवयित्रियों के सुमधुर काव्य पाठ ने सभी का मन मोह लिया। गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार आ. सुल्तान सिंह ‘सुल्तान’ जी, विनय नोक जी, सुधीर शर्मा अनुपम, रेखा गिरीश, ऋतु अग्रवाल, रूप किशोर, चुन्नी रस्तोगी, संजय शर्मा, रामकुमारी, नंदिनी रस्तोगी,तरुण रस्तोगी, मुनीश त्यागी, राजीव कुमार रस्तोगी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
यह काव्य गोष्ठी संस्था के वरिष्ठ सदस्य विनय नोक जी के निवास स्थान क्वींसलैंड पार्क कालोनी में आयोजित की गई थी। अंत में जिला संयोजिका श्रीमती सीमा गर्ग जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं गोष्ठी समापन की घोषणा की। तत्पश्चात सुस्वादु अल्पाहार के साथ सभी कवि कवयित्रियों ने व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।