Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • कार्यशाला के दूसरे दिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चर्चा

कार्यशाला के दूसरे दिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चर्चा

कार्यशाला के दूसरे दिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चर्चा

औरंगाबाद 31/3/24 – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के मानकुमारी बद्रीनारायण सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन आचार्यों को बताया गया कि वर्ग में बच्चों के साथ किस तरह से अध्ययन अध्यापन के कार्य को मूर्त रूप प्रदान करना है। आज के कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जम्होर पंचायत के पूर्व उपमुखिया अजित कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परशुराम ओझा ने किया।जबकि,संचालन सुनील कुमार रिंकू द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ एवं विद्यालय की वार्षिक पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कृति संस्कार की शिक्षा देने में इस विद्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यशाला के मौके पर प्रेमचंद पाठक,अर्जुन मेहता दिलजीत सिंह, नंदकिशोर सिंह, सुनील कुमार,चंदन कुमार राजकिशोर ठाकुर,अमित पाठक, सुनील पाठक बबलू कुमार संजय सिंह सुमन पाठक,वसुंधरा मिश्रा, कालिंदी जी,रविता राय,शीला जी शोभा जी,संगीता जी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required