विष्णु धाम में अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाई गई पुआ का प्रसाद वितरण किया गया
विष्णु धाम में अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाई गई
पुआ का प्रसाद वितरण किया गया
औरंगाबाद 10/5/24
सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, प्रकृति के अमूल्य धरोहर मगध के चार धामों में से एक विष्णु धाम के प्रांगण में अक्षय तृतीया के मौके पर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। विष्णु धाम के महंत बालकानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में विष्णु धाम परिसर अवस्थित सभी देवी देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन की गई।तत्पश्चात आंटा गुड़ मिश्रित घोल से बनाया गया पूआ का महाप्रसाद वितरण किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सनातनी परंपरा का महान पर्व अक्षय तृतीया को ही विष्णु धाम की स्थापना हुई थी। महान संत परमहंस खाकी बाबा ने अक्षय तृतीया को ही विष्णु धाम की स्थापना कराई थी।अक्षय तृतीया को सतयुग एवं द्वापर युग की शुरुआत मानी जाती है।भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का अवतरण दिवस है। ब्रह्मा जी के मानस पुत्र अक्षय कुमार का भी इसी दिन जन्म हुआ था ज्योतिष परंपरा के अबूझ मुहूर्त में से एक अक्षय तृतीया को किए गए जप तप व्रत हजार गुना ज्यादा फल देने वाली होती है। इस दिन किए गए दान विशेष फलदाई होती है एवं जल दान करने की भी परंपरा है।सुबह सवेरे से ही विष्णुधाम परिसर में श्रद्धालु भक्तों का कतार लगा रहा। खासकर महिलाएं कलश में जल लेकर जल दान की परंपरा को मूर्त रूप करती हुई दिखी। पुण्यदायिनी एवं मोक्षदायिनी पुनपुन बटाने के संगम तट पर अवस्थित विष्णु धाम में अक्षय तृतीया को दूर दराज से लोग आते हैं। कुछ लोग यहां सतनारायण भगवान की कथा भी सुनते हैं।यही नहीं कुछ श्रद्धालु भक्त जानकी अशोक पेड़ के नीचे बैठकर भी विशेष पूजा पाठ करते हैं।